Todays ipl match:आज 26 मार्च 2024 का क्रिकेट मैच किस-किस के बीच है और कहा होगा,ये दोनों टीम होंगी आमने-सामने देखें।

Todays ipl match में ये दोनों टीमें जोकि अपने-अपने लास्ट मैच की विजेता रहीं थी

 Todays ipl match में दोनों विजेता टीमो की भिड़ंत होने जा रहा है।आज का मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग(CSK) और शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस(GT) के बीच खेला जायेगा। ये दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रतिदुंदयों को हराकर रोमांचक जीत हासिल की थी तो चलिए। आगे हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताने चलते है तो शुरू करते है।

ipl match 2024
____Todays ipl match

Todays ipl match कब और कहाँ होगा

वहीँ आज के मैच की बात करें तो यह मैच चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा,वहीँ यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से स्टार्ट होगा।

चेन्नई सुपर किंग का लास्ट मैच में ये रहा था

वहीँ चेन्नई सुपर किंग का लास्ट मैच की बात करें, तो यह मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के साथ 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी,और चेन्नई को 173-6 (20 Ov) का लक्ष्य दिया था। वहीँ  चेन्नई सुपर किंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 176-4 (18.4 Ov) पूरा कर लिया और अपने नाम जीत दर्ज की थी।

channai supar king won match
____Todays ipl match

गुजरात टाइटंस के मैच में ये रहा था

गुजरात टाइटनस का लास्ट मैच मुंबई इंडियन के साथ 24 मार्च को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था। जिसमें मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला किया था। जिसमें गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करके 168-6 (20 Ov) रन बनाये इसके बाद मुंबई इंडियन ने बल्लेबाजी करके 162-9 (20 Ov) रन बना पाए। साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाये जबकि कप्तान सुभमण गिल ने 31 रन की पारी खेली थी।

तो वहीँ राहुल तेवतिया ने 22 रन का योगदान दिया था, मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके तो गेराल्ड केजी ने 2 विकेट लिए जबकि प्यूष चावला ने 1 विकेट लिया था। वहीँ मैच के शुरुआत में ये लगा था की मुंबई की टीम को जीत मिलेगी लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने मैच को पलट दिया। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 43 रन जबकि डेवल्ड ब्रवीष ने 46 रन की पारी खेली। जिसमे गुजरात टाइटनस की टीम ने जीत हासिल की थी।

Gujrat won match
___Todays ipl match

चेन्नई सुपर किंग की संभावित टीम

चेन्नई की तरफ से खेले जाने वाली संभावित टीम हमने यहाँ निम्लिखित दी है जिसे आप चैक कर सकते है।

ऋतूराज गायकवाड,राचीन रविन्दर,अजन्किया रहाने,डरियल मिचेल,शिवम् दुबे,रविन्दर जडेजा,समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी,दीपक चाहर,महीस थीक्सना, मिस्ताफिजुर रहमान, तुसार देशपांडे, सार्दुल ठाकुर, शेख रसीद, मोईन अली, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, अजय जाधव, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह।

गुजरात टाइटंस की संभावित टीम।

गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले जाने वाली संभावित टीम हमने यहाँ निम्लिखित दी है जिसे आप चैक कर सकते है।

रिधिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदरसन, अज़्मतुल्लाह, डेविड मिल्लर, विजय संकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविसरिनिवासन साई किशोर, स्पेसों जॉनसन, मोहित शर्मा, सार्थ बी ेर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुतहर, माथु वेद, केन विल्यमसन, शारुख खान, जोशु लिटल, दर्शन नीलकंडे, कार्तिक त्यागी, सुसंत मिश्रा, संदीप वारीर, जयंत यादव।

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!