GT vs SRH का मुकाबला एक टक्का वाला रह सकता है, जिसमें यह मुकाबला दोनों टीमें के बीच काफी रोमांचित रह सकता है।
GT vs SRH के बीच आज 31 मार्च को आईपीएल का मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के फेन्स को काफी रोमांचित मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये मैच गुजरात टाइटन और सनराइज़र हैदराबाद के बीच एक दे देखने लायक मैच रह सकता है। वहीँ अपने- अपने लास्ट मैचों में दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जोकि सनराइजर हैदराबाद की तरफ से कई रिकॉर्ड भी बनाये गए थे। आगे हम आपको बताने चलते है इसकी पूरी जानकारी तो चलिए शरू करते है।
Table of Contents
GT vs SRH के बीच कब और कहा होगा ये मुकाबला।
GT vs SRH के बीच ये आईपीएल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा। जोकि भारतीय समय के अनुसार दोपहर 03:30 बजे से शुरू किया जायेगा। जोकि पिच की बात करें तो इस पिच पर पहले भी काफी बड़े स्कोर बन चुके है।
गुजरात टाइटन का लास्ट मैच में ये परफॉर्मेंश रहा था।
GT vs SRH:गुजरात टाइटन के लास्ट मैच की बात करें तो यह मैच 26 मार्च 2024 को एम्इ चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग के साथ खेला गया था। गुजरात टाइटन ने टॉस जीतकर बॉलिंग किया और चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206-6 (20) रन बनाये थे। इसमें चेन्नई की तरफ से धमाकेदार मैच देखने को मिला जिसमें की बॉलीबाजी काफी बेटर किया गया। जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 143-8(20) ही रन बना पाए थे,और चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था।
सनराइज़र हैदराबाद के लास्ट मैच में क्या रहा था।
सनराइज़र हैदराबाद का लास्ट मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ राजीव गाँधी स्टेडियम हैदराबाद में हुआ था। जिसमें हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277-3(20) रन का बड़ा स्कोर बना दिया था। हैदराबाद की तरफ से उनके बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 246-5(20) रन ही बना पाए और हैदराबाद 31 रन से जीत गया था। दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचित रहा था। इस मैच में काफी रिकॉर्ड भी बने थे।
गुजरात टाइटन की संभावित टीम।
गुजरात की तरफ से खेले जाने वाली जो अनाउंस की गई टीम है वह संभावित टीम हमने यहाँ नीचे दी है-
शुभमन गिल, रिद्धमान सहा, साई सुदर्शन, विजय संकर, डेविड मिल्लर, अज़्मतुल्लाह ोमरज़ी, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसन जॉनसन, ( इम्पेक्ट के कुछ प्लेयर- मोहित शर्मा, साई सुदरसन)।
सनराइज़र हैदराबाद की संभावित टीम।
सनराइज़र हैदराबाद की तरफ से खेले जाने वाली जो अनाउंस की गई टीम है वह संभावित टीम हमने यहाँ नीचे दी है-
मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईडन माक्रम्य, हेनरिच क्लासें, अब्दुल समद, सहबाज़ अहमद, पेट कमिंस, भुवनेस्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, नितीश रेड्डी, वासिंगटन सुन्दर, ुमरन मालिक ( कुछ इम्पेक्ट के प्लेयर भी होंगे)।
इस प्रकार से आप आईपीएल में होने वाले मैचों की जानकारी आप ले सकते है। उम्मीद है हमारे माध्यम से दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकरी के लिए जुड़े रहें khabarspot24.com के साथ और यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धनयवाद।