Joss Buttler Love Story: राजस्थान रॉयल इस खिलाड़ी की लव स्टोरी है काफी रोमांचित,स्कूल में हुआ था प्यार जानें पूरी खबर!

Joss Buttler की वाईफ नहीं है किसी हीरोइन से कम करती है फिटनेस में वर्क जाने पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से क्या है।

Joss Buttler इंग्लैंड टीम के कप्तान है और आईपीएल में राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलने आते है। वहीँ आईपीएल में जोस बटलर राजस्थान रॉयल की तरफ से कमाल का प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसमें बटलर ने राजस्थान रॉयल की तरफ से हाल ही में शानदार शतक लगाया है। जैसा की पिछले कुछ सालो में खेल जगत में बटलर ने खूब नाम कमाया है। वहीँ साल 2022 में उन्होंने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप का ख़िताब जिताया था। इसी के साथ इनकी पर्नल लाइफ के बारे में बात करे तो काफी रोमांचित है, जोकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने चलते है तो चलिए शुरू करते है-

josh batlar wife
____josh battler wife

Joss Buttler को अपने स्कूल के दोस्त से ही प्यार हो गया था

बटलर को अपने स्कूल की दोस्त से ही प्यार हो गया था। जोकि साल 2017 में हो दोनों ने शादी कर ली थी, जैसा को उनकी पत्नी की बात करें तो उनका नाम लुइस है जिनसे उन्हें स्कूल के दिनों में ही प्यार हो गया था। जिसमें की शुरुआत में दोनों में दोस्ती हुई थी और बाद में दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला।

Joss Buttler ने शादी से पहले की करियर बनाने की बात।

शादी से पहले की बात करें तो बटलर और उनकी वाईफ लुइस ने एक दूसरे से शादी से पहले करियर बनाने बात ठानी थी। वहीँ बटलर ने लुइस से कहा था की जब तक वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर लेते तब तक शादी नहीं करेंगे। इसी के साथ उनकी वाईफ लुइस ने ठानी थी की जब तक वो एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में नाम नहीं बना लेती और वे आज एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में जानीं जाती है। इसी के बाद जोस बटलर और लुइस ने साल 2017 में शादी कर ली।

josh buttler love story
____josh buttler

वहीँ आज दोनों दो बच्चियों के माता- पिता है जिसमें साल 2019 में बटलर पहली बच्ची के पिता बने थे और साल 2021 में दूसरी बच्ची के पिता बने। वहीँ उनकी वाइफ लुइस की बात करें तो वे एक फिटनेस ट्रेनर है जोकि ऑफलाइन ट्रेनिंग देती है। वे अपने सोसल मिडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। जिनपर उन्होंने बटलर के साथ काफी फोटो शेयर किये है जिन्हे देखकर लगता है दोनों के बीच काफी प्यार है।

Joss Buttler ने अपने लास्ट मैच में किया काफी शानदार प्रदर्शन।

जैसा के बटलर राजस्थान रॉयल की तरफ से आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। उन्होंने राजस्थान की तरफ से 6 मैच खेले है जिसमें अभी तक 250 रन बनायें है। वहीँ लास्ट मैच में अभी बटलर ने आईपीएल में एक शतक भी लगाया है। बटलर ने आईपीएल में अभी तक 7 शतक लगाया है जोकि शतक के मामले में आईपीएल में अभी तक वो दूसरे नंबर पर है। शतक के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर है जिन्होंने अभी तक 8 शतक लगाए है वहीँ बटलर के लास्ट मैच की बात करें यह मैच मंगलवार 16 अप्रेल 2024 को कोलकाता बनाम राजस्थान खेला गया। जिसमें कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223/6 रन बनाये जिसमें कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन् ने शतक भी लगाया था। जवाब में राजस्थान रॉयल ने 20 ओवर में 224/8 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था।

josh buttler love story
____josh buttler

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसी प्रकार की जानकारी के जुड़े रहे Khabarspot24.com के साथ और जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे व्हाट्सप्प चेनेल को भी फॉलो कर सकते है। धनयवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!