Fssai License अप्लाई करने के लिए काफी सरल प्रोसिस दिया गया है-
Fssai license बनाना हुआ काफी आसान 2024 में देखें केसे बनायें। किसी भी फूड का बिज़नेस करने के लिए Food License लेना आवश्यक होता है,आप कोई भी फूड सेल करके रूपए ले रहें है। तो फ्स्साई लाइसेंस लेना होता है, Fssai License लेने के लिए फ्स्साई की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है।आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाईल या कंप्यूटर से फूड लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।लेकिन अधिकांश लोगो को ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम,इसलिए यहाँ हम स्टेप बाय स्टेप सरल तरीके से बता रहें है। कि Fssai License कैसे अप्लाय करें ? तो चलिए शुरू करते हैं-
Table of Contents
स्टेप-1 foscos.fssai.gov.in वेबसाइट ओपन करें फूड लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले इसकी ओफ्सियल वेबसाइट पर जाना होता है।
इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में foscos.fssai.gov.in टाइप करके सर्च करें या फिर यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को सेलेक्ट करें।इसके दुआरा आप सीधे फोस्कोस फ्स्साई की वेबसाइट में जा सकेंगे – यंहा क्लिक करें
स्टेप – 2 Apply For New License/Registration विकल्प को सेलेक्ट कीजिये-
जैसा की ऊपर फोटो में दिखाया गया है फूड विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग –अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें नया लाइसेंस अप्लाई करना है इसलिए यहाँ Apply For New License/Registration विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप – 3 जिस भी प्रोपर्टी लोकेशन पर आप बिज़नेस होता है सेक्लेक्ट करें –
इसके बाद जिस भी प्रोपर्टी एरिया में आपका बिज़नेस है, जहाँ पर भी आप व्यापार चला रहें हैं। जैसे – जनरल , रलवे और एअरपोर्ट/सीपोर्ट विकल्प को चुने।
स्टेप – 4 अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये।
अगले स्टेप में आपको सभी राज्यों का नाम फोटो पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस भी राज्य से है,उस राज्य का नाम खोजें, आपके राज्य का नाम मिल जाने पर उसे सेलेक्ट कीजिये,जैसे- फोटो में हमने बताया है।
स्टेप – 5 अपने बिज़नेस का प्रकार सेलेक्ट कीजिये।
अपना राज्य सलेक्ट करने के बाद निचे बिजनेस का प्रकार ऐड करना होता है। जैसे – मेनुफक्टोर,ट्रेडर,फूड सर्विसेस और सेंटर गवर्नमेंट अजेंस।
स्टेप – 6 अपना साल का सेल टर्नओवर सेलेक्ट कीजिये।
काइंड ऑफ़ बिज़नेस सलेक्ट करने के बाद सभी के अन्दर टर्नओवर के लिए 3 पॉइंट दिखाई देते है। जैसा की हमने मेनुफक्टोर में जर्नल मेनुफक्टोर स्क्लेक्ट किया उसके उंदर उंदर 3 पॉइंट आते हैं जिनमें से कोई एक सेक्लेक्ट करना होता है।
- more than 2 mt/day (go for central license)
- upto 2 mt/day ( state license )·
- turnover not exceeding Rs.12 lakhs ( basic registration)
स्टेप – 7 डाउन से प्रोसीड सेलेक्ट कीजिये टर्नओवर सेक्लेक्ट करने के बाद नीचे प्रोसीड पर सेक्लेक्ट करना होता है। जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।
स्टेप -8 आगे व्यू एलिगिबिलिटी पेज ओपन होता है।
.जैसा की फोटो में दिखाया गया है,नीचे से क्लिक हियर टू प्रोसीड पर क्लिक करना होता है।
स्टेप -9 आगे फॉर्म बी ओपन हो जाता है।
क्लिक हियर तो प्रोसीड करने पर फॉर्म भरने के लिए आजाता है। जिसमें बिसनेस का नाम आदि सारे फिल्ड भरने होते है, Fssai License आप 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए अप्लाई कर सकते है। और लास्ट में डॉक्यूमेंट डालकर ऑनलाइन फीस पे करनी होती है, बीच -बीच में अपनी एप्लीकेशन का स्तिथि चैक करते रहना होता है। कुछ समय के बाद ये ऑनलाइन बनकर आपके मेल पर आ जाता है।और अगर मेल पर नहीं आता तो वेबसाइट से लॉग इन करने के बाद डाउनलोड कर लेना होता है। लॉग इन के लिए यहाँ क्लिक करें–
इस तराह से आसानी से हम fssai license सरलता से अप्लाई कर सकते हैं।उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गए जानकारी काफी पसन्द आई होगी।किसी भी प्रकार के सुझाव या शिकायत के लिए हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करें।
sir ese padhkar hum samaj paye aur apply kiye thank you sir