पोको अपना नया स्मार्टफोन "POCO F6" आने वाले अपडेट्स के साथ लांच करने जा रहा है।

पोको ने इस स्मार्टफोन में 8GB रेम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले साइज    दिया है।

इस स्मार्टफोन में "क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s Gen3" प्रोसेसर दिया है, जोकि बेहतर स्पीड के साथ स्मार्टफोन चलता है।  

इस स्मार्टफोन को हीट होने से बचने के लिए 8 टेम्प्रेचर कंट्रोल लगे हुए है। 

इसमें 90w के चार्जिंग के साथ 5000Mah के बड़ी बैटरी दी गई है।

पोको f6 की अनुमानित कीमत 29,999 रूपए और लांच की अनुमानित तारिक 29 मई 2024 है।