Realme NARZO N65 Launched: रियलमी ने लांच किया अपनी नारजो सीरीज का धमाकेदार स्मार्टफोन देखें!

Realme NARZO N65 में 5000Mah की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ क्या- क्या है अपडेट जाने!

Realme NARZO N65 रियलमी का अपनी नारजो सीरीज में लांच किया गया जोरदार स्मार्टफोन है। रियलमी नारजो n65 स्मार्टफोन कंपनी का बजट में पेश किया गया गैजेट है। इस स्मार्टफोन में रियलमी ने 6GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ कई अलग- अलग फीचर्स दिए है। इसी के साथ हमने इस पोस्ट के माध्यम से इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताया है । तो चलिए शुरू करते है-

Realme NARZO N65 में स्पेसिफिकेशन क्या है?

रियलमी नारजो N65 स्मार्टफोन कंपनी का नारजो सीरीज का बजट में और सस्ता आने वाला स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन IP54 डस्ट और वाटर रजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। नारजो n65 स्मार्टफोन में 4GB व् 6GB तक डायनामिक इनबिल्ट रैम दिए गए है। डिवाइस में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप बाद में भी माइक्रो कार्ड के जरिये बढ़ाया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है, स्मार्टफोन में कनेक्टविटी के लिए 5G wifi, जीपीएस और USB टाइप 2.0 जैसे प्रकार के फीचर्स दिए गए है।

Realme NARZO N65
____Realme NARZO N65

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग बेस्ड पर वर्क करता है, इस स्मार्टफोन के साथ आपको 2 साल का सोफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें मोबाईल डीप ग्रीन और एम्बर गोल्ड कलर में आता है। वहीँ बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है, जोकि 15W का किक चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी के साथ कैमरा की बात करें तो इसमें बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस का वजन 190 ग्राम है।

रियलमी नारजो N65 की कीमत क्या है?

रियलमी नारजो N65 स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है जिसमें 4GB रैम व् 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रूपए है। वहीँ 6GB रैम व् 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रूपए है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को आप अलग- अलग बैंक के ऑफर्स के साथ डिस्काउंट में खरीद सकते है। जिसमें की बैंक के 1000 रूपए के कूपन के साथ यह स्मार्टफोन आपको 4GB में 10,499 रूपए तक खरीद सकते है।

Realme NARZO N65
____Realme NARZO N65

रियलमी नारजो N65 में स्पेसिफिकेशन लिस्ट ये है।

VersionAndroid 14
Wifi5G
Rear Camera50MP
Front Camera8MP
Battery 5000Mah
Charger 15W
Weight190Gram
CountryIndia
___रियलमी नारजो N65

रियलमी नारजो N65 कब खरीद सकते है।

रियलमी नारजो N65 स्मार्टफोन को रियलमी कम्पनी ने भारत में 27 मई 2024 को लांच कर दिया था। जिसे आप 31 मई 2024 से दोपहर 12 बजे से मार्किट से खरीद सकते है, जिसे आप ऑनलाइन रियलमी स्टोर या ऐमज़ॉन आदि के माध्यम से खरीद सकते है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इस बार आप अपने बजट का स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहें है तो Realme NARZO N65 ले सकते है, जोकि काफी किफायती और बजट में आने वाला डिवाइस है। इसी के साथ यह जानकारी अपने दोस्तों और जाननेवालों को शेयर करें, ऐसी ही जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ। किसी प्रकार की सलाह के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!