Infinix Note 40 5G: 108 मेगापिक्सल कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला है ये धांसू समर्टफोन, क्या है लांच की तारीख और कीमत जानें!

Infinix Note 40 5G जल्द की लांच होने जा रहा ही जिसके जानकारी इंफीनिक्स कम्पनी ने सभी को साझा कर दी है।यही जानकारी हम यहाँ आपके सामने डिटेल में लेकर आये है। वहीँ अगर इस बार आप कोई नया स्मार्टफोन लेने को सोच रहें है और खोज रहें है तो आपको ये खोज समाप्त होने जा रही है जिसमें की कुछ ही दिनों में ये स्मार्टफोन आप खरीद पाएंगे और इसके बेहतर फीचर्स का लुफ्त भी उठा पाएंगे।

वहीँ जैसा की हम देखते है की स्मार्टफोन के लिए भारतीय बाजार एक बड़ा क्षेत्र है। जैसा की कम्पनी इस समर्टफोन में वायरलेस चार्जिंग और 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर के साथ देने की उम्मीद कर रही है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में आने वाले कुछ नए अपडेट की जानकारी हम आगे आपको बताने चलते है तो चलिए शुरू करते है-

जैसा की यह स्मार्टफोन पहले से ही अन्य देश में चल रहा है और खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसी को देखते हुए ये अनुमान है की भारत में भी इसी फीचर्स के साथ लांच होने की उम्मीद है। इंफीनिक्स के इस आने वाले स्मार्टफोन में 120HZ रिफ्रेश रेट वाला एमोल्ड डिस्प्ले है। इसकी जानकारी कंपनी के द्वारा दिया गया तस्वीरों में है, इसके साथ ही इस समर्टफिन के फ्रंट पर पंच हॉल जैसा आकर का कैमरा दिया जायेगा।

Infinix Note 40 5G
___Infinix Note 40 5G

वहीँ पीछे की तरफ इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। इस ईस्मार्टफ़ोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है । इंफीनिक्स नोट 40 5G में उजर्स को दमदार बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेस भी दिया गया है। जैसा की परफॉर्म के लिए इस समर्टफोन में मेडिएटेक डीमेन्सिटी 7020 चिपसेट दिया गया है।

इंफीनिक्स नोट 40 5G में आपको प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दिया जायेगा जिसमें 2MP सेंसर शामिल है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की उम्मीद है। जिसमें की 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, वहीँ यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर रन करेगा। जिसमें 8GB तक रैम 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है। इसी के साथ ही इस समर्टफोन में JBL ड्यूल स्टेरियो स्पीकर, वाय -फाय, ब्लू टूथ, पानी और धूल से बचाने के लिए IP53 जैसे कई अपडेट्स दिए जाने की उम्मीद है।

इंफीनिक्स नोट 40 5G के लांच की जानकारी कंपनी ने अपने रिवील किये फोटो ग्राफ के आधार पर दे दी है। जिसमें इसके लॉन्चिंग की तारीख 21 जून 2024 को करने की बात कही है। जिसमें की ग्लोबल बाजार में ये पहले ही लांच हो चुका है।

Infinix Note 40 5G
___इंफीनिक्स नोट 40 5G

वहीँ इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें जोकि सोसलमिडीया के माध्यम से है, तो इसकी कीमत 19,999 रूपए अनुमानित रहेगी। इसके साथ ही आप अलग- अलग बैंक के ऑफर्स के साथ इसकी खरीद पर कुछ छूट भी पा सकेंगे।

इस प्रकार की जानकारी के साथ आप अगर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो इसे खरीद सकते है। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ, किसी प्रकार की सलाह के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!