Honor 200 Pro: इस सीरीज के फोन फोटोग्राफी के लिए खास होते है तो आइये जानते है इस फोन के कुछ बेहतर अपडेट के बारे में।

यह स्मार्टफोन हाथ में आसानी से फिट होने वाले अल्ट्रा स्लिम थिकनेस के साथ लाया जा रहा है, जिसमें कंपनी ने इसमें 7.7mm की थिकनेस दी है।

हॉनर के इस स्मार्टफोन में  AI पासवर्ड magic OS 8.0 मिलेगा, जोकि Android 14 पर बेस्ड होगा। 

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्वेड डिस्प्ले दिया जायेगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और पील्ड सेप कटआउट के साथ दिया जायेगा। 

हॉनर के इस वर्जन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेस दिया जायेगा, जोकि यूजर्स के लिए काफी बेहतर एक्सपीरिएंस साबित होगा। 

इस स्मार्टफोन में कंपनी 50MP पोट्रेट मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ दिया जायेगा! 

सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP+2PM ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। 

वहीँ इस स्मार्टफोन में बैटरी के बात करें तो 5200Mah की बैटरी दी जायगी, जिसमें की यह 100W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। 

हॉनर कम्पनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को 18 जुलाई दोपहर 12 बजे  को भारत में लांच किया जायेगा।