Motorola edge 50: मिलट्री ग्रेड सर्टिफाइड धमाकेदार स्मार्टफोन आते ही छा जायेगा क्या है लांच की तारीख और कीमत जानें!

मोरोरोला एज 50 डिवाइस 3 साल के OS अपडेट और वेपर कूलिंग चेंबर से लेस है।

Motorola edge 50 स्मार्टफोन को वर्ल्ड स्लिमलेस MIL-810H मिलट्री ग्रेड सर्टिफायड बताया गया है। 

मोटोरोला एज 50 के अंदर स्नैपड्रैगन 7 जेनरेसन 1 एक्सलेरेटिड प्रोसेसर दिया जायेगा। इसके साथ धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।  

इस स्मार्टफोन में 50MP Sony LY-700C प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और डिजिटल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। 

वहीँ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32MP का कैमरा दिया गया है।    

इस डिवाइस के अंदर 5000mAH की बैटरी दी गई है। जोकि 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

मोरोरोला एज 50 की भारत में 1 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से लांच किया जायेगा, वहीँ इसकी अनुमानित कीमत 25,999 रूपए दी जा सकती है।