Shikhar Dhawan Announces Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज खिलाड़ी शिखर धवन ने क्रिकेट से सन्यास लेने की खबर साझा कर दी है। जिसमें की यह खबर स्टार बल्लेबाज की तरफ से उनके सोशल मिडिया चैनल के माध्यम से दी गई। धवन ने आखरी बार भारतीय टीम के साथ 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट मैच खेला था।
आइये इस जानकारी में आगे चलते हुए हम आपको धवन के अब तक के क्रिकेट के कुछ उपलब्धियों के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें की अभी तक इनके क्या रिकॉर्ड्स रहे और इसी के साथ Shikhar Dhawan Announces Retirement के बारे में बताने चलते है तो चलिए इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में आगे लेकर चलते है तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Shikhar Dhawan Announces Retirement
भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार(24 अगस्त 2024) को अपने सोशल मिडिया चैनल के माध्यम से ये जानकारी दी जिसमें की शिखर धवन ने कहा, “मैं अपनी जिंदगी के उस मोड़ पर खड़ा हूँ जहाँ बस मैं पिछली यादें ही देख सकता हूँ। मेरा सपना हमेशा से ही भारत के लिए खेलना था और यह सच हो गया और मैं इसके लिए हूँ। मैं बहुत सारे लोगों का आभारी हूँ मेरे कोच तारक सिन्हा और मदन शर्मा, जिनके साथ मेने क्रिकेट खेलना सीखा।
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
इसके साथ ही जिन लोगों के साथ मैं कई वर्षों खेला उनमें मुझे एक परिवार मिला और साथ ही सबका प्यार। लेकिन जीवन मैं आगे पढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरुरी होता है और इसलिए मैं अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट से संन्यास को घोषित कर रहा हूँ। और जब में अपनी क्रिकेट यात्रा समाप्त कर रहा हूँ तो मेरे दिल में शांति है की मेने अपने देश के लिए बहुत कुछ खेला। में अपने सभी प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी हूँ। मेने खुद से कहा की दुखी नहीं हो की तुम अब भारतीय टीम के लिए नहीं खेलोगे लेकिन यह ख़ुशी है की तुम देश के लिए खेले”।
शिखर धवन क्रिकेट जर्नी
शिखर धवन साल 2004 में ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन के साथ छा गए थे, जिसमें की तीन सतक के साथ 500 से अधिक रन बनाये थे। इसके बाद साल 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे मैच में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी की। जिसमें भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने कुल 34 टेस्ट, 167 एक दिवसीय और 68 टी20 मैच खेले है। जिसमें की इन्होने टेस्ट मैच में 2315 रन, वनडे में 6793, और टी20 में 1759 रन भारतीय टीम के लिए बनाये।
चैम्पियन ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक रन।
शिखर धवन ने साल 2013 में भारतीय टीम के लिए चैम्पियन ट्रॉफी में बल्लेबाजी की जिसमें टूर्नामेंट सबसे अधिक स्कोर के साथ समाप्त हुआ। इसके बाद वे 2010 के दौरान भी भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसमें की 10 मैचों में कुल 701 रन के साथ शिखर धवन ने ICC चैम्पियन ट्रॉफी के इतिहास में एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
क्या शिखर धवन आईपीएल में खेलेंगे?
शिखर धवन के आईपीएल में खेलने की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम में घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के सन्यास की जानकारी दी है, अभी उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने के बारे में कुछ नहीं कहा है। जैसा की रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया था वे भी सन्यास के बाद आईपीएल में खेलेंगे। इसी तरह से धवन भी आईपीएल खेलते नजर आ सकते है।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। और हमें फॉलो करें, साथ ही यह जानकारी आपको किसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं धन्यवाद।