Tecno Spark 20 series :टेकनो स्पार्क लांच हो चुका है,ये पावरफुल स्मार्टफोन मिल रहा है,इतने में जाने-

Tecno Spark 20 फोन नए फ्यूचर के साथ लॉन्च हो चुका है,देखें क्या-क्या फ्यूचर हैं-

Tecno Spark 20: टेकनो ने अपनी स्पार्क सीरीज का अपर लेवल स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च कर दिया है,टेकनो स्पार्क 20 कम्पनी का नया फ़ोन है। यह जनवरी  में रिलीज हो चुका है और मार्किट में सेल हो रहा है। यह 2023 में रिलीज हुए Tecno Spark 10 का अपग्रेड वेर्जन है,लेटेस्ट टेकनो स्पार्क 20 स्मार्टफ़ोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट 50MP रियर और हिलियो G37 प्रोसेसर जैसी खूबियाँ मिलती हैं.चलिए हम आपको बताते है टेकनो स्पार्क 20 की कीमत व फीचर के बारे में विस्तार से..

Tecno Spark 20
___Tecno Spark 20

Tecno Spark 20 Price

टेकनो स्पार्क 20 के 8GB रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 10,499 रूपए में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए 2 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलबध कर दिया जायेगा। टेकनो स्पार्क 20 फ़ोन को ग्रेविटी ब्लैक,मेजिक स्किन,नियान गोल्ड और सायबर व्हाइट कलर में लिया जा सकता है।

Tecno Spark 20
___टेकनो स्पार्क 20

Tecno Spark 20 Features

टेकनो स्पार्क 20 स्मार्टफ़ोन में 6.6 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है स्क्रीन एचडी + रेजालुसन ऑफर करती है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720*1612 पिक्सल हैऔर इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है,फ़ोन में फ्लेट किनारों के साथ प्लास्टिक यूनीबॉडी डिज़ाइन मिलती है. फ़ोन में एंड्राइड HIOS के साथ आती है। टेकनो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें F/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एक AI सेंसर और फोटो और वीडियो के लिए ड्यूल LED फलेश दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में फलेश लाइट का भी सेटअप है।

यह स्मार्टफोन HIOS 13 पर 13 एंड्राइड बेस्ड पर कार्य करता है। धूल व् पानी से बचने के लिए इस स्मार्टफोन में IP53 रेडेट भी दिया गया है। कनैक्टविटी ऑप्सन के लिए फोन में 4G LTE, wifi, ब्लू टूथ, ऍफ़एम्, एक 3.5MM हेडफोन जेक और एक USB जेक शामिल है। इस स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होता है। आप इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्सन में खरीद सकते है। जिसमें की नियन गोल्ड, ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैजिक स्किन ब्लू शामिल है।

Tecno Spark 20 launch
___टेकनो स्पार्क 20

इस फ़ोन में 16GB रैम और 256GB रोम के साथ 1 टीबी तक बढाये जाने के लिए एक sd कार्ड स्लाट दिया गया है 90Hz डीटीएस लैस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है,स्पीकर वाल्यूम को 400% तक बढाया जा सकता है।एंटी आयल के साथ अल्ट्राफ़ास्ट साइड एज फिंगरप्रिंट और फेस लॉक सेंसर दिया गया है.इसके साथ 18W आउटपुट वाले टाइप-सी चार्जर के साथ एक 5000mAh की विशाल बैट्री दी गयी है।न्यूनतम चोकोर आकर जोकि हाथ में पकड़ने में आरामदायक है। इसमें सोनीलिव, जी5, लोसगेट प्ले और फेन्सोड जैसे 19 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलता है।

Tecno Spark 20 series
____टेकनो स्पार्क 20

Tecno Spark 20 Technical Details

OS        Android 13.0
Ram256 GB
Product Dimensions16.4/7.6/0.8cm; 194 Grams
Batteries 1 lithium polymer batteries required
Item model numberKJ5
Connectivity technologiesBluetooth, Wi-Fi,USB
Special featuresSupports Usb Otg,Stereo speakers,Front camera with flas,dual_sim,Water resistant
Other display featuresWireless
Resolution720p
Form factorTouch
ColourGravity black
Battery power ratting5000
Country of origin           India
हम उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा,अगर आप इस बार फ़ोन लेने की सोच रहें है तो टेकनो स्पार्क 20 लेने का लाभ उठायें, और अगर आप इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुँच गए है। तो इस आर्टिकल को सेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं और ऐसी बहतरीन जानकारी के  Khabarspot24.com से जुड़े रहें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!