Paytm Payments Bank पर RBI दूारा किये गए बैन से आपका क्या लौस होगा? जानें जवाब-

Paytm Payments Bank पर RBI का बैन से यूजर्स के मन में कई सवाल हैं।

Paytm Payments Bank पर RBI के एक्शन के बाद paytm यूजर्स समज नहीं पा रहें हैं। की paytm यूज करें या नहीं क्या आगे भी paytm UPI का उपयोग कर पाएंगे या नहीं।या उनके रूपए सुरक्षित है या नहीं? इसके आलावा भी सभी लोगो के मन में कई तरह के सवाल हैं।आपके सवालों के जवाब में हम आपको यही बताते है की आपका पैसा पूरी तराह से सुरक्षित है घबराने की कोई बात नहीं है।आइये डिटेल में जानते हैं इसके बारे में….

Paytm Payments Bank पर RBI दूारा किये गए बैन
___Paytm Payments Bank

Paytm Payment Bank पर RBI दूारा किये गए बैन में KYC से जुडी गड़बड़ियाँ पाई गईं।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने Paytm Payments Bank पर कार्यवाही की है, जिसमें RBI ने पेटीएम में नो-योर-कस्टमर (KYC) से जुड़ी गड़बड़ियाँ पाई हैं। काफी समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रवर्तक निदेशालय (ED) को पेटीएम के दूारा किये गए उलंघन के बारे में सचेत किया था।परन्तु पेटीएम की ओर से लगातार नियमों पर कोई काम नहीं किया गया।लेकिन अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबन्दी का ऐलान किया है।

Paytm Payment Bank पर कार्यवाही के ये भी रहे कारण।

जानकारी के मुताबिक, Paytm Payments Bank के लाखों खातो में KYC का पालन नहीं किया गया था। मतलब यह की खुद बैंक को भी नहीं पता की उसके ग्राहक कोन है। इससे मनी लांड्रिंग और धोकाधड़ी का खतरा बड जाता है इनमे बहुत एसे मामले है जिसमें एक पैनकार्ड का उपयोग कई खाते खोलने में किया गया था। इसमें Paytm Payments Bank के पास लाखो बिना KYC वाले खाते पाए गए। इन खातों से लाखों के लेन- देन किये गए जोकि नियम के मुताबिक गलत हैं। इससे मनी लांड्रिंग की आशंका है पेटीएम पेमेंट बैंक के पास करीब 35 करोड़ ई-वालेट है इनमे से करीब 31 करोड़ निष्क्रिय है। इनमें से लाखो खातो की KYC नहीं की गई है पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई को गलत जानकारी देने का भी आरोप लगा है। इन खातों से गलत लेन देन का भी पता चला है भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसी आधार पर कार्यवाही की है। इसके आगे कोई नया आरोप लगा तो कम्पनी के खिलाफ प्रवर्तक निदेशालय ही कोई कार्यवाही करेगा।

Paytm Payments Bank
___Paytm Payments Bank

कुछ ये सर्विस रहेगी चालू

भारतीय रिज़र्व बैंक के सारे प्रितिबंध  Paytm Payments Bank पर रहेंगे,इसलिए पेटीएम (क्यूआर,साउंड बॉक्स ,क़र्ज़ वितरण, बीमा और कार्ड मशीन आदि ) पर इसका कोई असर नहीं रहेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक से जो भी वयवसाय जुड़े है उन सभी पर असर रहेगा। भारतीय रिज़र्व बैंक ने पेटीएम को आदेश दिए है। की लोगो को रूपए निकलने और उनका उपयोग करने में कोई असुविधा ना हो जिनके पास पेटीएम के सेविंग और कारंत अकाउंट है या वो फासटेग का उपयोग कर रहें हैं। पेटीएम की सार्विक 29 फरवरी के बाद भी सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।

Paytm payment
___Paytm Payments Bank

भारतीय रिजर्ब बैंक के फेसले से पेटीएम पर क्या असर पड़ा।

पेटीएम की कई सर्विस 29 फरवरी से बंद हो जाएँगी वहीँ पेटीएम का पेमेंट बाजार में करीब 17 फीसद हिस्सा है।आरबीआई के इस एक्सन से करोडो लोग प्रभावित हुए है। वहीँ अभी भी बहुत से लोगों में कन्फ्यूजन है, भारतीय रिजर्ब बैंक के इस फेसले का असर शयेर पर भी पड़ा है। पेटीएम के शयेर में लगातार गिरावट हो रही हैं, आज भी पेटीएम के शयेर 10 फीसद की गिरावट के साथ 438.50 रूपए के सर्किट पर ट्रैड कर रहें हैं।

पेटीएम पेमेंट बैंक का मालिक कौन हैं।

paytem ceo
___Paytm Payments Bank

Paytm Payments Bank लिमिटेड वन97 कोम्न्युकेशन लिमिटेड की सहयोगी इकाई है वन97 कोम्न्युकेशन के पास पीपीबीएल की चुकता शेयर पूंजी (सीधे और अपनी सहायक कम्पनी के मध्यम से )का 49 प्रतिसत हिस्सा है।बैंक में विजय शेख शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ,किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!