Ishan Kishan:ipl 2024 से पहले खेलते नजर आ सकते है,ये टूर्नामेंट ईशान किशन को हो सकता है काफी नुकशान

Ishan Kishan की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है,अभी वह वैसे भी टीम इंडिया से बाहर चल रहें है

Ishan Kishan भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है। इनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईशान किशन पर अब राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का खतरा मंडरा रहा है। वहीँ झारखण्ड की ओर से रणजी ट्राफी में एक भी मैच नहीं खेलने के बाद बीसीसीआई ने ईशान किशन पर कार्यवाही का मन बनाया है।

खिलाडी पर राष्ट्रीय क्रिकेट की बजाय आईपीएल को प्राथमिकता देने के आरोप है वहीँ टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी कब होगी ये बात ओर ज्यादा गंभीर होती जा रही है। इनके बारे में और अधिक जानकारी हमने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी है, तो चलिए इसके लिए हम आपको आगे लेकर चलते है तो शुरू करते है-

ishan kishan playing
___Ishan Kishan

इस यूवा खिलाडी को रणजी ट्राफी में खेलने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है अभी आईपीएल की तैयारी में है

साऊथ अफ्रीका के दौरे से Ishan Kishan को टीम से बहार कर दिया गया था, जिसमें की उनका सही फॉर्म में नहीं होने का हवाला दिया गया था। वही सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में वापसी के लिये घरेलु क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है। जबकि बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया। वहीँ इसके बाद इशान किशन को आईपीएल टीम के कप्तान हार्दिक और करुनल पंडया के साथ अभ्यास करते देखा गया था। वे इन दोनी खिलाडियों के साथ अभ्यास कर रहें है ताकि वे इनके साथ खेलकर इनसे भी कुछ टिप्स हासिल कर सकें और जल्द से जल्द टीम में वापसी कर सकें।

ishan kishan sad
___Ishan Kishan

बीसीसीआई ने सख्त आदेश दियें है, भारतीय टीम से बहार चल रहे खिलाडियों को 16 फरवरी से सुरु हो रहे अगले राउण्ड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होना होगा। जिसमें की ये निर्देश ईशान के लिए भी है ताकि वे खेलते रहें और बेहतर परफॉर्म के साथ टीम में वापसी कर पाएं।

ईशान किशन की वापसी भारतीय टीम में इस टूर्नामेंट से संभव हो सकती है

ishan kishan smile
____Ishan Kishan

डिविल पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते है,आईपीएल से पहले ईशान किशन वहीँ इस खिलाडी के रणजी ट्राफी में खेलने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार ईशान किशन ने क्रिकेट के चलते अपने परिवार को भी समय नहीं दिया है जिसके लिए उन्होंने क्रिकेट से लम्बी छुट्टी ली थी जिसके दोरान वो क्रिकेट से दूर रहे। और काफी समय से क्रिकेट का अभ्यास भी नहीं किया है।

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

rahul dravid
___rahul

राहुल द्रविड़ जोकी टीम इंडिया के कोच है, उन्होंने साफ़ कर दिया है की ईशान किशन को वापसी करने के लिए घरुलू क्रिकेट खेलना होगा। लेकिन ईशान किशन ने इस बात को नहीं माना और वो झारखण्ड की और से  सभी रणजी मंचो  से बहार रहें इस सर्त को पूरा नहीं करने पर ईशान किशन की वापसी कठिन होती नजर आ रही है। वहीँ अगर ईशान घरेलु किकेट खेलते है तो वे जल्द- से जल्द टीम में वापसी कर सकते है।

उम्मीद है,आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ,किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!