PM Surya Ghar Yojna 2024: सूर्य घर योजना में सरकार की तरफ से लाभ क्या है,300 यूनिट बिजली मुफ्त पायें! देखें कैसे करें आवेदन?

PM Surya Ghar Yojna प्रधान मंत्री के दूारा एक कल्याण का योजना है जिसमे कुछ बिजली मुफ्त देने का लक्ष्य रखा गया है।

PM Surya Ghar Yojna 2024:साल 2024 का आखरी बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोसडा की थी। जिसमें उन्होंने मुफ्त बिजली से जुड़ा भी एक एलान किया था। बजट में वित्त मंत्री ने सोलर पावर से जुडी हुई कई घोषणाएं की जिसमें 1 सोलर रूफटॉप वाले 1 करोड़ घरों को हर महीने करीब 300 यूनिट बिजली दिए जाने का ऐलान किया गया था।

PM Surya Ghar Yojna
-PM Surya Ghar Yojna

वहीँ बजट पेश करने के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Surya Ghar Yojnaका शुरू करने का एलान किया था। इस योजना से देश के कई वर्ग के लोगों को फायदा होने वाला है इससे उनकी बिजली से होने वाले खर्चे की बचत होगी।आइये यहाँ हम यहाँ जान लेते है की ये पेंनल कैसे लगाएं और क्या प्रक्रिया रहेगी-

 PM Surya Ghar Yojna का किस-किस को फायेदा होगा।

PM Surya Ghar Yojnaके अन्दर एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पेनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले लोन लेने जेसी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन सरकार के दूारा दी जाने वाली सब्सिडी से लोन लेने का कोई आवस्यकता नहीं है ये खुसखबरी उन लोगों के लिए है।जिनका बिजली का बिल 300 यूनिट से कम आता है। उनके लिए भी सरकार ने खास इन्तजाम किये है इस योजना का लाभ सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोग ले सकते है।

PM Surya Ghar Yojna
-PM Surya Ghar Yojna

PM Surya Ghar Yojna का आवेदन इस प्रकार कर सकते है।

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होता है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपने राज्य का चयन करना होता है, इसके बाद आपको अपनी इलेक्त्रिक्सिटी दिस्त्रब्युसन कम्पनी को सेलेक्ट करना होता है। यह करने के बाद आपको इलेक्त्रिक्सिटी हेल्पलाइन नंबर को दर्ज करना होगा।अभी ईमेल आईडी को एंटर करें और जरुरी दिशा निर्देशों का पालन करें, इसके बाद मोबाइल नम्बर से लॉग इन करें इसके बाद फॉर्म के मुताबिक रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करना होगा।

PM Surya Ghar Yojna
-PM Surya Ghar Yojna

आगे सभी जरुरी डिटेल को फिल करना होता है Discom से अप्रूवल मिलने के बाद आप डिस्कॉम से रजिस्टर्ड वेंडर से अपने घर पर सोलर प्लांट इंस्टोल करवा सकते है। जिसमें की सोलर प्लांट लगने के बाद आपको इसकी डिटेल सबमिट करनी होती है। यह करने के बाद नेट मीटर के लिए अप्लाय करें,  नेट मीटर लगने के बाद Discom इसका निरिक्षण करके एक कमिस्निंग सर्टिफिकेट को जारी करेगा। इसके बाद आपको अपनी बेंक डिटेल और जरुरी डिटेल पोर्टल पर भरना होगा इसके कुछ दिन बाद आपको सब्सिडी मिल जाएगी।

PM Surya Ghar Yojna जरुरी दस्तावेज

  • Aadhar card of Applicant
  • Address Proof of Applicant
  • Income Certificate
  • Electricity Bill
  • Ration Card
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Bank Account Passbook
योजना का नामPM Surya Ghar Yojana 2024 (प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024)
डिपार्टमेंट नामMinistry of New and Renewable Energy
पीएम  सूर्य घर योजना की घोषणा कब की गई2024
पीएम सूर्य घर योजना क्या हैपीएम  सूर्य घर योजना मैं घरो पर सोलर सिस्टम लगाये जायेंगे।
पीएम  सूर्य घर योजना का लाभ1,00,00,000 परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री देना मुख्य लक्ष्य है।
पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्यबिजली के बिलों से मुक्त करना।
Official website https:// pmsuryaghar.gov.in
PM Surya Ghar Yojna

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए विजिट करें pmsuryaghar.gov.in पर और अप्लाई करें और इस जानकरी को अपने आस- पास,दोस्तों और जानने वालों को भी शेयर करें। इस प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें ।Khabarspot24.com के साथ।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!