Apple Iphone 16 Series: साल 2024 में apple से उम्मीद है इस फोन के लॉन्च होने की,क्या- क्या हो सकते है अपडेट देखें

Apple अपनी नई जनरेशन में Iphone 16 Series में नए और तेज प्रोसेसर के साथ साल 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है

Apple Iphone 16:जैसा की apple की नई सीरीज आईफोन 15 को लॉन्च किये, अभी कुछ हि महीने हुए है लेकिन बढती तकनिकी को देखते हुए सभी लोग apple की आने वाली सीरीज आईफोन 16 की तरफ देखने लगे है। अनुमानित साल  2024 के अंत में इस सीरीज के आने की उम्मीद है, सभी ऑनलाइन के मध्यम से पहले हि ये खबरे आने लगी है apple की अपनी लॉन्च हो चुकि सीरीज के मुकाबले आने वाली सीरीज में apple की तरफ से काफी उपग्रेड किये जायेंगे।

Apple Iphone 16 Series
-Apple Iphone 16 Series

ऐसा अनुमान है की कम्पनी इस फोन में कैमरा,बैटरी जीवन,थर्मल डिजाईन और बहुत कुछ सुधार पर भी ध्यान दे रही है। आने वाली सीरीज आईफोन 16 में एक न्यू और तेज प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसमें apple A18 बायोनिक चिप और सभी लॉन्च हो चुके आइफोने सीरीज की तुलना में बढ़ा हुआ AI कंप्यूटर कोर होगा। इसके अलावा ख़बरें बताती है की Iphone 16 सीरीज में प्रो माड्यूल में बड़ा आकर का डिस्प्ले, अपडेट कैमरा और एक नया बटन होगा।

iphone 16 सीरीज में संभावित ये भी होगा

आईफोन 16 सीरीज में बटन एरिया में भी बदलाव किये जा सकते है। वहीँ आइफोने 15 प्रो में दिया गया बटन सभी मोडल में अच्छा बन सकता है। इसके अलावा एक अच्छा कैप्चर बटन एक अपडेटेड कैमरा को दिखता है। और फोटो को फोकस करने, केप्चर करने में साहयता प्रदान करता है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है नई अपडेट को देखते हुए म्यूट स्विच को हटाया जा सकता है।

आईफोन को जो चीजें दूसरे मोबाईल से अलग बनाते है वह इसका प्रोसेसर होता है। वहीँ एंड्रॉइड यूज करने वाले लोग भी यही बात मानते है की कम रेम होने के बाद भी आईफोन प्रोसैसिंग में फ़ास्ट चलता है एप्पल जो भी अपनी नई सीरीज लेकर आता है तो उसमें और ज्यादा उपडेट लेकर आता है। इसके साथ ही आने वाली सीरीज में के साथ भी ऐसा ही किया जायेगा।

अलग- अलग लीक्स के आधार पर आईफोन 16 सीरीज के साथ एप्पल Bionic A18 Chip को भी पेश कर सकते है। जबकि ऐसा हो सकता है की सीरीज के बेस मोडल में यह चिपसेट न दिया जाये। वही आईफोन अनुमानित A17 प्रो चिपसेट के साथ आ सकता है। इसी के साथ आईफोन 16 प्रो मेक्स में बायोनिक A18 चिपसेट देखने को मिल सकती है।

-Apple hub Official

iphone  16 सीरीज में ये भी हो सकते है कुछ बदलाव

इस फोन में आकर भी बढ़ा हुआ देखा जा सकता है, जिसमें iphone 16 प्रो 6.3 इंच और प्रो मेक्स 6.9 इंच तक पहुँच सकता है बढ़ा हुआ आकार थोडा बड़ा और भरी वजन में हो सकता है। लेकिन इसका एक जैसा डिज़ाइन और साइज बनाये रखेंगे वहीँ apple OLED पैनल में बेहतर चमक और कम बिजली की खपत के लिए माइक्रो- लेंस तकनीक ला सकता है। और भी काफी अपडेट ला सकता है एप्पल इस सीरीज में जोकि इस फोन को और बेहतर बनता है

 Iphone 16 Series
Iphone 16 Series

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!