Anushka Sharma and virat Kohli के घर बेबी बॉय का स्वागत किया गया है,घर में काफी खुशी का माहोल है।
Anushka Sharma and virat Kohli ने यह खबर साझा की है की उन्होंने 15 फरवरी को एक बच्चे का स्वागत किया है। अनुष्का शर्मा ने अपने सोसल मिडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के मध्यम से कहा “ बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है। कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया” Anushka Sharma and virat Kohli काफी खुशी और उत्साहित है।
वहीँ अनुष्का शर्मा ने लिखा “ हम अपने जीवन के इस खुबसूरत समय में आपके प्यार और आशीर्वाद की की कामना करते है हम आपसे अनुरोध करते है। की इस समय क्रप्या हमारी निजता का सम्मान करें” खबर के बाद से हि Anushka Sharma and virat Kohli की जोड़ी को काफी प्यार और बधाईयाँ मिल रही है। वहीँ अलिया भट्ट ने भी बधाई दी अलिया ने कहा “कितना सुन्दर है बधाई हो”,रणवीर सिंह ने भी बधाई दी।
अनुष्का और विराट ने बेटे का नाम भी काफी सोच-समझकर रखा है।
Anushka Sharma and virat Kohli ने बेटे का नाम अकाय रखा है। यह एक तुर्की शब्द है तुर्की में इसका मतलब चमकता चंद्रमा है, इस शब्द के अलग-अलग भाषा में अलग-अलग मतलब है। वहीँ हिंदी में इसका मतलब है बिना शरीर या रूप के वास्तविक मुक्त शारीर है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए ये नाम काफी खास है जोकि काफी सोच समझकर रखा गया है।
अनुष्क शर्मा की ये दूसरी गर्भावस्था की खबर कब सामने आई।
अनुष्क शर्मा की ये दूसरी गर्भावस्था की खबर पहली बार अक्टूबर 2023 में तब सुर्ख़ियों में आई जब एक न्यूज़ चेंनल की रिपोर्ट में दावा किया गया। की अभिनेत्री अपने पति विराट कोहली के साथ अपने दुसरे बच्चे की तयारी में सोच रही है। उसमे लिखा था “अनुष्का अपने दुसरे बच्चे की उम्मीद कर रही है पिछली बार की तराह वे बाद में ओपचारिक तोर पर खबर दुनिया के सामने लायेंगे।
साऊथ अफ्रीका के टीम के एक बाल्लेबाज ने भी ये खबर साझा की थी
लास्ट जनवरी 2024 में साऊथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज एब डीविलियर्स ने अनुष्का शर्मा की गर्भावस्था की रिपोर्ट की पुष्ठी अपने युट्यूब चेंनल पर की और कहा “ उनका दूसरा बच्चा आने वाला है यह परिवार को समय देने का वक्त है। ये चीजें इसके लिए जरुरी है यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे नहीं है, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते की आप यहाँ किस लिए आये है। मुझे लगता है ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए कोहली को जज नहीं कर सकते”।
अनुष्का शर्मा के बारें में कुछ बातें ये भी है
Anushka Sharma and virat Kohli दिसम्बर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे अनुष्का ने 2018 में अपनी फिल्म जीरो की रिलीज के बाद अभिनय से ब्रेक ले लिया। इसके बाद दोनों के घर पर 2021 में बेटी वामिका का जन्म हुआ था तब से अनुष्का ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। अभी वह फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा चकदा एक्सप्रेस से वापसी करने वाली है हालांकि अनुष्का ने फिल्म की पहले हि शूटिंग पूरी कर ली है। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।