Bread Pizza Recipe In Hindi:ब्रेड पिज़्ज़ा घर पर बनायें आसानी से,क्या है विधि देखें

Bread Pizza आप आसानी से बना सखते है जोकि शाम के समय बचचों को काफी पसन्द आता है

Bread Pizza एक पिज्जा के जैसा हि दीखता है एक तराह से पिज्जा का बदला हुआ रूप है,और इसकी विधि भी एक सामान जैसी होती है। बस इसमें पिज्जा की तराह उसका आटा बनाने का इतजार देखने की आवशयकता नहीं है। इसके लिए आपके पास ब्रेड स्लियास,पिज़्ज़ा सॉस या टमाटर सॉस और चीज है। तो आप Bread Pizza 10-15 मिनट में आसानी से बना सकते है, और अपने परिवार या दोस्तों को खिला सकते है।

इसे आप सुबह का नास्ता के रूप में प्रयोग कर सकते है या यह स्वादिष्ट शाम का नास्ता बचचों की पार्टी के रूप में कार्य करता है।चलिए इसकी बनाने की विधि के बारें में आगे हम स्टेपबाय –स्टेप आपको बताते है। तो चलिए शुरू करते है-

Ready Bread Pizza
___Bread Pizza

Bread Pizza Recipe

Bread Pizza बनाने के लिए आपके पास घर पर बनाया हुआ सॉस या आप बाजार का टमाटर केचुप होना चाहिए। 4-6 ब्रेड लें ब्रेड को एक तवा में तेल गर्म करके उसमें ब्रेड हल्का लाल होने तक सेक लें। उसके बाद ब्रेड पैर सॉस लगाकर कटा हुआ प्याज,टमाटर और शिमला मिर्च स्लाइड लगाकर पिज्जा चीज कसा हुआ डालकर एक पेन में गर्म करने के लिए कुछ समय के लिए ढक कर रख दें।और चीज पिघल जाये और ब्रेड की सतह कुर कुरी हो जाय तब तक इसे शेक लें यह तैयार हो जायेगा। इस प्रकार से इस स्वादिष्ट खाने को आप एक प्लेट में सजाकर आप परोस सकते है।

Bread Pizza Recipe: ब्रेड पिज्जा रेसिपी में उपयोग होने वाली सामग्री इस प्रकार है

  • 6 ब्रेड स्लाइस (कोई भी ब्रेड )
  • 3 टेबल स्पून पिज्जा सॉस, रेड पास्ता या टमाटर सॉस
  • 1/4 कप प्याज चोकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/4 कप टमाटर चोकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1/4 कप शिमला मिर्च चोकोर टुकड़ों में कटा हुआ
  • 6 ओलिव,स्लइड
  • 1 कप कद्दू किया हुआ चीज
  • 1/4 टीस्पून सुखा ओर्गानो
  • 1/4 सुखी बेजिल
  • 1/2 रेड चिली फ्लेक्स

तेल सेलो फ़्राय करने के लिए (अच्छे स्वाद के लिए ओलिव आयल सही रहता है )

Pizza Bread विधि

1.घर पर तैयार सॉस या बाजार का टमाटर केचप उपयोग करें।

Tomato saus

2.एक फ़्राय पेन में धीमी आग में 1 टेबल तेल गर्म करें और गर्म पेन में 2-3 ब्रेड को हल्का लाल होने तक सेक लें जब ब्रेड हल्का लाल हो जाये तो तो आँच बंद कर दें।

bread in pen

3.सिका हुआ ब्रेड पेन से निकाल लें और उन पर हल्का ओलिव आयल लगा लें इससे आपका ब्रेड गीला होने से बचेगा।

oili bread

4.सभी ब्रेड स्लाइड के ऊपर स्वादानुसार पिज़्ज़ा सॉस फैलायें उसके बाद ब्रेड के ऊपर कटा हुआ स्लाइड ओलिव, प्याज,टमाटरऔर शिमला मिर्च फैला लें।

tomato an onion with bread

5.इसके बाद इस पर कद्दूकस किया हुआ पिज्जा चीज या कोई भी चीज लगा लें साथ हि उसके उपर सूखा ओर्गानो और बेजिल छिड़क लें और पेन में रखकर धीमी आग पर गर्म कर लें।     

Bread with cheze

6.फिर पेन को ढक कर धीमी आग पर तब तक सेक लें जब तक चीज पिघल न जाये और ब्रेज की निचला सतह करारी न हो जाये, इसके बाद ब्रेड पिज्जा तैयार है इसे आप शाम के नाश्ते के तोर पर परोस सकते है।

Bread in pen

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ,किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!