Bread Pizza आप आसानी से बना सखते है जोकि शाम के समय बचचों को काफी पसन्द आता है।
Bread Pizza एक पिज्जा के जैसा हि दीखता है एक तराह से पिज्जा का बदला हुआ रूप है,और इसकी विधि भी एक सामान जैसी होती है। बस इसमें पिज्जा की तराह उसका आटा बनाने का इतजार देखने की आवशयकता नहीं है। इसके लिए आपके पास ब्रेड स्लियास,पिज़्ज़ा सॉस या टमाटर सॉस और चीज है। तो आप Bread Pizza 10-15 मिनट में आसानी से बना सकते है, और अपने परिवार या दोस्तों को खिला सकते है।
इसे आप सुबह का नास्ता के रूप में प्रयोग कर सकते है या यह स्वादिष्ट शाम का नास्ता बचचों की पार्टी के रूप में कार्य करता है।चलिए इसकी बनाने की विधि के बारें में आगे हम स्टेपबाय –स्टेप आपको बताते है। तो चलिए शुरू करते है-
Table of Contents
Bread Pizza Recipe।
Bread Pizza बनाने के लिए आपके पास घर पर बनाया हुआ सॉस या आप बाजार का टमाटर केचुप होना चाहिए। 4-6 ब्रेड लें ब्रेड को एक तवा में तेल गर्म करके उसमें ब्रेड हल्का लाल होने तक सेक लें। उसके बाद ब्रेड पैर सॉस लगाकर कटा हुआ प्याज,टमाटर और शिमला मिर्च स्लाइड लगाकर पिज्जा चीज कसा हुआ डालकर एक पेन में गर्म करने के लिए कुछ समय के लिए ढक कर रख दें।और चीज पिघल जाये और ब्रेड की सतह कुर कुरी हो जाय तब तक इसे शेक लें यह तैयार हो जायेगा। इस प्रकार से इस स्वादिष्ट खाने को आप एक प्लेट में सजाकर आप परोस सकते है।
Bread Pizza Recipe: ब्रेड पिज्जा रेसिपी में उपयोग होने वाली सामग्री इस प्रकार है।
- 6 ब्रेड स्लाइस (कोई भी ब्रेड )
- 3 टेबल स्पून पिज्जा सॉस, रेड पास्ता या टमाटर सॉस
- 1/4 कप प्याज चोकोर टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप टमाटर चोकोर टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/4 कप शिमला मिर्च चोकोर टुकड़ों में कटा हुआ
- 6 ओलिव,स्लइड
- 1 कप कद्दू किया हुआ चीज
- 1/4 टीस्पून सुखा ओर्गानो
- 1/4 सुखी बेजिल
- 1/2 रेड चिली फ्लेक्स
तेल सेलो फ़्राय करने के लिए (अच्छे स्वाद के लिए ओलिव आयल सही रहता है )
Pizza Bread विधि
1.घर पर तैयार सॉस या बाजार का टमाटर केचप उपयोग करें।
2.एक फ़्राय पेन में धीमी आग में 1 टेबल तेल गर्म करें और गर्म पेन में 2-3 ब्रेड को हल्का लाल होने तक सेक लें जब ब्रेड हल्का लाल हो जाये तो तो आँच बंद कर दें।
3.सिका हुआ ब्रेड पेन से निकाल लें और उन पर हल्का ओलिव आयल लगा लें इससे आपका ब्रेड गीला होने से बचेगा।
4.सभी ब्रेड स्लाइड के ऊपर स्वादानुसार पिज़्ज़ा सॉस फैलायें उसके बाद ब्रेड के ऊपर कटा हुआ स्लाइड ओलिव, प्याज,टमाटरऔर शिमला मिर्च फैला लें।
5.इसके बाद इस पर कद्दूकस किया हुआ पिज्जा चीज या कोई भी चीज लगा लें साथ हि उसके उपर सूखा ओर्गानो और बेजिल छिड़क लें और पेन में रखकर धीमी आग पर गर्म कर लें।
6.फिर पेन को ढक कर धीमी आग पर तब तक सेक लें जब तक चीज पिघल न जाये और ब्रेज की निचला सतह करारी न हो जाये, इसके बाद ब्रेड पिज्जा तैयार है इसे आप शाम के नाश्ते के तोर पर परोस सकते है।
उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ,किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें