Crictiano Ronaldo और Lionel Messi के बीच नहीं हो पायेगा मुकाबला जाने।
Crictiano Ronaldo के साथ Lionel Messi आखरी डांस नहीं होगा इसका मतलब ये है की दोनों खिलाडी खेलने के दौरान अपनी टीम की तरफ से गोल लगाने के बाद सेलिब्रेशन के रूप में डांस करते है। जिसे देखने का अब मौका नहीं मिलेगा। अल नासर के प्रबंधक लुईस कास्त्रो ने पुष्टि की है। क्योकि पुर्तगाली सुपरस्टार को इंटर मियामी के खिलाफ मुकाबले से बहार कर दिया गया है। इसके बारे में हम आपको और अधिक जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देने चलते है तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Crictiano Ronaldo और Lionel Messi में दोनों प्रितिदुंदियो के बीच कोई मुकाबला नहीं होगा क्योकि पुर्तगाली सुपरस्टार को 31 जनवरी को इंटर मियामी के खिलाफ अल नासर के फुटबाल मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। दोनों लोग एक साल पहले पिअस्जी और रियाद आल- स्टार के बीच एक दोस्ताना मैच में मिले थे। इंटर मियामी और अल नासर वर्तमान में रियाद सीजन कप में प्रितिस्पर्धा कर रहे हैं,और इस कार्यक्रम को रोनाल्डो और मेसी के बीच आखरी नृत्य के रूप में देखा जा रहा था।
रियल मैड्रिड के पूर्ब स्टार ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें दुःख है की रोनाल्डो को गलत समय पर चोट लगी और वे अभी खेल नहीं पाएंगे, क्योकि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है जिसमें की अल नासर के चीन दौरे से पहले रोनाल्डो को चोट लग गई थी और क्लब को पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ गया था। क्लब को इसके कारन काफी दुःख हुआ था और निराशा का सामना करना पड़ा था।
Crictiano Ronaldo ने अपने बयान में क्या कहा था?
वहीँ Crictiano Ronaldo ने अपने बयान में कहा की… “मुझे दुःख हो रहा है,मुझे पता कि आप लोग भी दुखी है खासकर वे लोग जो मुझे पसन्द करते है लेकिन हमें इसे अच्छे से देखना होगा,हमने खेल रद्द नहीं किया है,हम खेलना चाहते है।और यहाँ वापस आना चाहते है और मैं आपके लिए खेलना चाहता हूँ,मेरे दुखी होने से आप लोग दुखी नहीं हो और मुझे आशा हे की आप लोग एक फुटबोल खिलाडी की परिस्थिति को समझेंगे। ये रोनाल्डो ने अपने बयान में कहा था।
अल नासर के प्रबंधक लुईस कास्रो ने क्या कहा?
लेकिन अब अल नासर के प्रबंधक लुईस कास्रो ने खुलासा किया है की रोनाल्डो टीम में सामिल होने के लिया तैयार होने लगे है, क्योकि वो चोट से उबरने लगे हैं और कास्त्रो ने यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है रोनाल्डो जल्द हि टीम में खेलते नज़र आ सकते हैं। वहीँ इस खबर को लेकर फैन में काफी उत्साह है जोकि वे रोनाल्डो को खेलते हुए देख सकते है।
वहीँ मेसी इटर मियामी अल नासर के खिलाफ प्री-सीजन की पहले जीत की तलाश में हैं।
रियाद सीजन कप के शुरुआती मैच में अल-हिलाल से हरने के बाद मेसी और उनकी टीम प्री-सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।मेसी और लुईस सुआरेज के हेरंस के स्कोरसीट पर होने के बाद अल हिलाल ने 4-3 से जीत हासिल की।
इस पोस्ट के माध्यम से आप फुटबॉल के होने वाले रोमांचित मैच के बारे में जानकारी ले पाएंगे। उम्मीद है आपको हमारे दूारा दी गई जानकारी पसन्द आई होगी आपको हमारे दुआरा दी गई जानकारी के लिए कोई सलाह या शिकायत है तो हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें धन्यवाद।