Eshram Card Benefits: क्या है यह योजना,कैसे करें अप्लाय देखें सभी जानकारी यहाँ!

Eshram Card Benefits:ई-श्रम योजना सरकार दूारा चलाई गई श्रीमिको को लाभ पहुँचाने की एक योजना है

Eshram Card Benefits: Eshram Card योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में एक राष्ट्रीय डेटाबेस इकाई ई- श्रम पोर्टल लॉन्च किया था। यह पोर्टल प्रवाशी मजदूरों और घरेलू मजदूरों सहित असंगठित एरिया के सभी मजदूरों को काम पहुँचाने के लिए स्टार्ट किया था। इस पोर्टल की मदद से अलग-अलग सभी राज्य में काम कर रहे मजदूरों का डेटा तैयार करना है। इसके अन्दर कोई भी मजदूर अपना पंजीकरण करा सकते है। Eshram Card योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के बाद श्रमिको का पलायन संकट को देखते हुए शुरू किया था। इस योजना में सरकार श्रमिकों को कई तराह की सुविधाएँ देती है।

Eshram Card Benefits क्या है

Eshram Card Benefits:असंगठित एरिया के अन्दर काम करने वाला कोई भी व्यक्ति ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाय कर सकता है। इसके अन्दर असंगठित एरिया के मदुरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन,म्रत्यु बिमा और काम न करने की स्थिति में रूपए की सहायता मिल जाती है। हर कार्ड होल्डर को 2 लाख रूपए का बीमा कवर मिलता है। इसके साथ श्रम विभाग (Labour ministry) कई तराह की स्कीम का फायदा भी इन कार्ड होल्डर्स को देती है। जो भी व्यक्ति इसके लिए अप्लाय करता है, उसे पुरे भारत में मान्य 12 अंको का युएएन नंबर मिल जाता है।

Eshram Card Benefits
Eshram Card Benefits

Eshram Card कुछ जानकरी

योजना का नामई-श्रम कार्ड
मंत्रालयश्रम और रोजगार मंत्रालय
योजना की शुरुआत            26 अगस्त 2021
लाभार्थीअसंगठित एरिया के मजदूर
पेंशन लाभ3000 रूपए प्रति माह
कुल व्यवसाय एरिया30
कुल रजिशटेसन29.43 करोड़ से अधिक (06/03/2024 तक)
बीमा लाभ2 लाख रूपए का म्रत्यु लाभ, आंशिक विकलांग के लिए 1 लाख रूपए
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
Helpline number14434
eshram.gov.in

Eshram Card के लिए कौन -कौन कर सकता है अप्लाय

रेहड़ी पटरी वाले,दिहाड़ी मजदूर,रिक्शा चलाने वाले, घर में काम करने वाले लोग ई-श्रम कार्ड का फायदा उठा सकते है। इस कार्ड के लिए अप्लाय करने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 साल के बीच होना चाहिए।  

Eshram Card के लिए कौन अप्लाय नहीं कर सकता है

जो भी लोग किसी संगठित फिल्ड में काम करते है और EPFO के खाता धारक है। तो वो लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते, इस अलावा इनकम टेक्सपेयर भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। इसके साथ हि एनपीएस के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

esram card
esram card

Eshram Card के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नम्बर (Adhar ragister mobaile Number)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook )

Eshram Card Benefits के लिए कैसे अप्लाय कर सकते है

Eshram Card Benefits:इस योजना के लिए आप ऑनलाईन के माद्यम से ई-श्रम पोर्टल और उनिफाईड मोबाइल एप फॉर न्यू एज गवर्नेंस (UMANG )मोबाइल एप का उपयोग कर सकते है।वहीँ अगर आप किसी की साहयता चाहते है तो आप अपने आस-पास कॉमन सर्विस सेंटर(csc) और राज्य सेवा केंद्र (csk) पर विजित कर सकते है और आवेदन करा सकते है।

Eshram Card के लिए अप्लाय करने के स्टेप-बाय-स्टेप विधि इस प्रकार है

  • ई-श्रम पोर्टल पर विजित करें वहां रजिस्टर ओन ई-श्रम पर क्लिक करें।
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और केप्चा कोड डालें और सेंड-ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाय बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पता,शेक्षिक योग्यता जेसी सभी जरुरी डिटेल भरें,इसके बाद अपना कौशल का नाम,व्यवसाय और कार्य का प्रकार चुने।
  • अब अपने बेंक की डिटेल भरें इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा जिसे कॉलम में भरें।
  • अब आपके स्क्रीन पर ई-श्रम कार्ड की डिटेल दिखने लग जाएँगी,अब आप अपना ई-श्रम कार्ड डाऊनलोड कर सकते है।

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!