Indian Cricket Team Head Coach:गौतम गंभीर बने कोच अब इन कुछ तगड़े खिलाडियों का हो सकता है रिप्लेस जानें!

Indian Cricket Team Head Coach: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज खिलाडी गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने 9 जुलाई 2024 मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया है। अब आगे भारतीय टीम की तरफ से खेले जाने वाली सीरीज में कोच के रूप में साथ रहेंगे। जिसमें की आने वाले मैच श्री लंका के साथ होने वाले है।

वहीँ बीते आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर के चैम्पियन बनने के बाद गौतम गंभीर के सभी जगह तारीफ हुई जिसमें की बीसीसीआई की नजर भी इन पर तभी से बनी हुई थी। इसी के बाद से बोर्ड ने राहुल द्रविड़ का रिप्लेस इन्हे चुन लिया गया। वहीँ इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आगे Indian Cricket Team Head Coach के बारे में कुछ बातें और टीम में आने के बाद किस- किस खिलाडी को वे रिप्लेस कर सकते है ये जानकारी आपके साथ साझा करने चलते है। तो चलिए शुरू करते है-

गौतम गंभीर के बारे में कुछ खास बातें क्या है ?

Indian Cricket Team Head Coach बनने से पहले गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट और कोलकाता नाईट राइडर के टीम के मेंटोर रह चुके है। इसके आलावा गौतम गंभीर दिल्ली से सांसद भी रहें है, वहीँ इनके क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होने भारत की तरफ से 58 टेस्ट मैच, 147 ओड़िस 251 T20 मैच खेलें है। इन्होने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनायें है। इन्होने 2003 से लेकर 2016 तक क्रिकेट खेला और फिर साल 2019 में भाजपा की तरफ से टिकल लेकर 2023 तक दिल्ली में सांसद रहे। जिसके बाद अभी इन्हे भारतीय टीम का हेड कोच बनाने का एलान कर दिया गया है।

___Indian Cricket Team Head Coach

गौतम गंभीर की Net Worth क्या है?

गौतम गंभीर का जन्म 17 अक्टूबर 1981 को हुआ था, जिसमें की दिल्ली यूनिवर्सिटी से इन्होने BA की पढाई की है। जिसमें की इन्होने डिग्री कोर्स पूरा नहीं किया। वहीँ 2019 के चुनावी हलफनामें के अनुसार गंभीर के पास 147 करोड़ रूपए की संपत्ति है इसके पास 11 बैंक अकॉउंट है। गौतम गंभीर ने कई कंपनियों का इंश्योरेंस कराया हुआ है जिसमें 18 पॉलिसी कराइ हुई है।

Indian Cricket Team Head Coach
___Indian Cricket Team Head Coach

जानकारी के अनुसार इनके पास 5 किलो से ज्यादा सोना और 5 किलो से ज्यादा चांदी है। वहीँ गाड़ी के कलेक्शन की बात करें तो इनके पास BMW से लेकर AUDI गाड़ियों का कलेक्शन है। गौतम गंभीर ने शेयर बाजार में भी निवेश किया हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा मीचुअल फण्ड में निवेश किया हुआ है। जिसमें की इनके पास केश की बात करें तो 1,15,000 रूपए का केश की जानकारी दी गई है। वहीँ इन पर 35 करोड़ रूपए का कर्ज की भी जानकारी दी गई है।

कोच बनने के बाद इन कुछ खिलाडियों का रिप्लेस ढूंढ सकते है घम्भीर!

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद इन कुछ खिलाडियों का रिप्लेस ये ढूंढ सकते है।

विराट कोहली

भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्डकप के बाद टी20 मैचों से सन्याश ले लिया है वहीँ टेस्ट और वनडे मैचों में अब आने वाले समय में कोहली गौतम गंभीर के लिए मेन खिलाडी साबित होंगे। हालाँकि विराट की बढ़ती उम्र को देखते हुए कोच इनके रिप्लेस भी ढूंढ सकते है।

Indian Cricket Team Head Coach
____Indian Cricket Team Head Coach

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भी टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है अभी वे वन डे और टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। वहीँ रोहित अपने अंदर भविष्य के लिए नए कप्तान को तैयार कर सकते है। हालांकि रोहित शर्मा के भी बढ़ती उम्र के साथ इनका भी रिप्लेस तलाश सकते है गौतम गंभीर।

केएल राहुल

गौतम गंभीर 2 वर्ष लखनऊ सुपर जॉइंट के मेंटोर रह चुके है, उस समय राहुल ने लखनऊ की टीम की कप्तानी की थी। जिसमें अनुमान है की इनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। जिसमें की वे वनडे या टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते है हालाँकि अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो उनका भी रिप्लेस ढूंढा जा सकता है।

रविंद्र जडेजा

वहीँ जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्याश ले लिया है। हालाँकि जडेजा का टेस्ट सीरीज में काफी बेहतर परफॉर्म रहता है जिसमें की वनडे में बड़े मैचों के लिए गंभीर इन्हे बचाकर रख सकते है क्योकि ये अधिक अनुभवी खिलाडी साबित हो सकते है।

ऊमीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। वहीँ यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!