KKR vs RR: बटलर के शतक के आगे नहीं काम कर पाया सुनील नरेन का शतक,कोलकाता हारा राजस्थान से 2 विकेट से।

KKR vs RR के बीच मैच में नहीं टिक पाई राजस्थान की टीम के आगे कोलकाता की टीम,दोनों टीमों की तरफ से लगा एक-एक शतक

 KKR vs RR के बीच आईपीएल 2024 का 31वा मुकाबला खेला गया। जिसमें की राजस्थान की टीम ने लास्ट गेंद पर जीत लिया, इस मैच की बात करें तो राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीँ कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए, जिसमें कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने शानदार पारी के साथ शतक लगाया। चलिए आगे जानते है डिटेल में इसके बारे में पूरी जानकारी

KKR vs RR ipl match 2024
____KKR vs RR ipl match 2024

कोलकाता की तरफ से राजस्थान को दिया गया 224 रन का लक्ष्य

कोलकाता ने सुनील नरेन की तूफानी पारी के साथ राजस्थान को 224 रन का लक्ष्य पूरा करने को दिया। जिसमें कोलकाता ने ये रन 20 ओवर में छ: विकेट गवाकर बनाये इस मुकाबले में कोलकाता की शुरुआत की बात करें। तो सलामी बल्लेबाज फिल सौल्ट सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अंग्क्रिश रघुवंशी दुसरे विकेट के लिए सुनील नरेन के साथ 85रन की साझेदारी निभाई और 30 रन की बनाये। वहीँ श्रेयस अय्यर ने 11रन, रसेल ने 13 रन और वेंकटेश अय्यर ने 8 रन बनाये। इस मैच में रिंकू सिंह ने 20 रन और रमन दीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन ने लगाया दमदार शतक

इस मैच में सुनली नरेन ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 56 गेंदों में 13 चोक और छ: छक्कों की मदद से 109 रन बनाये। यह सुनील नरेन के करियर का पहला शतक था। इसके बाद 18वा ओवर करने आये ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें बोल्ड कर दिया, इस मैच में बोलिंग की बात करे तो आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट लिए जबकि याजुवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 हि विकेट मिला।

KKR vs RR ipl match 2024
____KKR vs RR ipl match 2024

जवाब में राजस्थान की तरफ से ये रहा प्रदर्शन

राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज यस्सवी जेसवाल ने तीन चोक और एक छक्के की मदद से 19 रन हि बनाये और वैभव अरोरा के हाथों आउट हो गए। इसके साथ हि संजू सेमसन भी 12 रन बनाकर पवेलियन लोट गए, इसके बाद रियान पराग चार चोक और दो छक्को की मदद से 34 रन बनाकर हर्षित राना की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद धुरुव जुरेल आये जिन्हें सुनील नरेन ने आते हि पवेलियन भेज दिया जोकि वे केवल 2 रन हि बना पाए।

राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने लगाया शानदार शतक

राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया, यह आईपीएल 2024 का उनका दूसरा शतक है। जोस बटलर ने नों चोक और छ: छक्के की मदद से 60 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। इसी के साथ जोस बटलर ने क्रिस गेल को पछाड़कर आईपीएल में दुसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीँ क्रिस गेल ने आईपीएल में छ: शतक लगाये थे और बटलर ने अभी तक सात शतक लगाये है। वहीँ कोहली आठ शतकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए है।

KKR vs RR match 2024
_____KKR vs RR ipl match

इस प्रकार से आप जल्द और आसानी से कढ़ी पकोड़ा बना सकते है। उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!