Most Sixes in ipl 2024 में ये कुछ खिलाड़ियों के नाम है अभी तक छक्कों का रिकॉर्ड जिनके द्वारा मैच को रोमांचित कर दिया गया।
Most Sixes in ipl 2024 में आईपीएल में खेले जा रहे मैंचों में अलग- अलग टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहा परफॉर्मेंस में एक से बढ़कर एक रोमांचित छक्के लगाए जा रहें है। जिसमें इन खिलाड़ियों का सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड बनते जा रहें है। अभी तक के खेले गए आईपीएल 2024 के मैंचों में इन कुछ खिलाड़ियों के नाम है सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड।जोकि हमने इस आर्टिकल के माध्यम से यहाँ दिए है, आप आसानी से इन्हे देख सकते है तो चलिए शुरू करते है- ऋषब पंत
Table of Contents
Most Sixes in ipl 2024 लिस्ट ये है।
Player | Most Sixes |
---|---|
हेनरिक्स क्लासेंन | 26 |
अभिषेक शर्मा | 24 |
निकोलस पूरन | 22 |
शिवम् दुबे | 22 |
ऋषब पंत | 21 |
1. इस लिस्ट में प्रथम नंबर पर आते है हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर और बल्लेबाज “हेनरिक्स क्लासेंन” जो हैदराबाद की तरफ से धुंआधार बेटिंग करने वाले बल्लेबाज के तोर पर जाने जाते है। वहीँ क्लासेंन साऊथ अफ्रीका की तरफ से काफी अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। जिसमें की साऊथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए काफी रिकॉर्ड बनाये। इन्होने हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में 7 मैच खेले और 268 रन बनाये है। जिसमें इन्होने 26 छक्के लगाएं है। इस सीजन में क्लासेंन का सबसे अधिक स्कोर 80 रन है।
2.वहीँ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैदराबाद की तरफ से खेलने आते ओपनर बल्लेबाज “अभिषेक शर्मा” है। ये एक ऑलराउंडर के रूप में भी जाने जाते है। अभिषेक ने अभी तक हैदराबाद की तरफ से काफी बेहतर परफॉर्म किया है। इन्होने अभी तक 7 मैचों में 257 रन बनायें है जिसमें इन्होने 24 छक्के लगाए है। इसी के साथ छक्कों की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर आते है।
3. इसी के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लख्नऊ सुपरजॉइन्ट की तरफ से खेलने आते बल्लेबाज “निकोलस पूरन” है। ये वेस्टंडीज की तरफ से खेलने के लिए जाने जाते है, जिसमें की ये काफी बेहतर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। लखनऊ की टीम की तरफ से अभी तक ये काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहें है। इन्होने 8 मैचों में अभी तक 257 रन बनायें है। जिसमें अभी तक पूरन ने 22 छक्के लगाए है, जिसमें 64 रन इनका हाइस्ट स्कोर है।
4. आईपीएल में वहीँ चौथे नंबर पर अभी तक छक्कों की बात करें तो “शिवम् दुबे” आते है। ये चेन्नई के तरफ से काफी बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते ह। जिन्होंने अभी तक 8 मैचों में 22 छक्के लगाए है। जिसके साथ 311 रन बनाये है। इनका अभी तक हाइस्ट स्कोर 66 रन है।
5. इस लिस्ट में लास्ट फिफ्थ नंबर पर बात करें तो “ऋषब पंत ” आते है। ये दिल्ली की टीम के कप्तान है और काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहें है, जिन्होंने अभी तक 9 मैच में 342 रन बनायें है और 21 छक्के लगाएं है। इनका अभी तक हाइस्ट स्कोर 88 रन है ऋषब पंत एक विकेटकीपर के रूप में भी जाने जाते है
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और यह खबर पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे व्हाट्सप्प चैनल को भी ज्वाइन कर सकते है। धनयवाद।