Moto G04s Launched: 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ बस इतनी है कीमत और इस तारीख को है सेल स्टार्ट देखें!

Moto G04s स्मार्टफोन काफी बजट में आने वाला स्मार्टफोन, जाने क्या रहेगी कीमत!

Moto G04s स्मार्टफोन को मोटो कंपनी के द्वारा भारत में लांच कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मोटो G04 का एक तरह से अपडेटिड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई अलग- अलग फीचर्स अपडेट किये है, मोटो g04s काफी बजट में आने वाला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। मोटो G04s में 50 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है, इस स्मार्टफोन को मई महीने में ही भारत में लांच कर दिया गया था। मोटो g04s को जल्द ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीद सकते है। जिसकी जानकारी हमने यहाँ इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी है। तो आइये हम आपको आगे बताते है मोटो g04s की मार्किट से खरीदने की तारीख और कीमत क्या है तो चलिए शुरू करते है-

Moto G04s
__Moto G04s

Moto G04s की स्पेसिफिकेशन्स क्या है?

मोटो g04s स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जोकि स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 दिया गया है। यह स्मार्टफोन सिंगल वेरियंट में आता है, इस स्मार्टफोन को 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफो के स्टोरेज को बहार से माइक्रो SD कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है जिसे बढ़ाकर 1TB तक कर सकते है। सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड माउण्टेण्ड फिंगरप्रिंट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडिओ जैक और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू का यूज किया गया है।

Moto G04s
___Moto G04s

मोटो g04s स्मार्टफोनमें 50MP का कैमरा जोकि LED फलेश लाईट के साथ दिया गया है। जिसमें की सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीँ इस डिवाइस में 5000mAH की बैटरी दी गई है जोकि 15W की फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। मोटो g04s स्मार्टफोन सी ग्रीन, सेतीन ब्लू, कोनकॉड ब्लैक, और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्सशन में आता है। मोटो g04s में पीछे की तरफ PMMA फिनिश के साथ अकरलिक ग्लाश है। इस स्मार्टफोन में 7.99mm पतला स्लीक कॉन्ट्रसेन है और इसका वजन 178 ग्राम है। मोटो g04s डॉल्बी ऑटोमेश ऑडिओ सपोर्ट करता है।

Display 6.56″ HD + 90Hz Display
ProcessorUnisoc T606 Processor
Ram4GB
Storage64GB
Rear Camera50MP
Front Camera5MP
Battery5000mah
Charging15W wired
OsAndroid 14
ProtectionGorilla Glass 3, IP52
___Moto G04s

Moto G04s की कीमत क्या है?

मोटो g04s स्मार्टफोन को सिंगल वेरियंट में लांच किया गया है, यानि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ किया गया है।इस स्मार्टफोन को 6,999 रूपए में लांच किया गया है।

__@motorola india

Moto G04s सेल की तारीख क्या है?

मोटो g04s स्मार्टफोन को 30 मई 2024 गुरुवार को भारत में लांच कर दिया गया था। इसकी सेल 6 जून 2024 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से दोपहर 12 बजे स्टार्ट को जाएगी। जिसे आप ऑनलाइन मोटो की ओफिसिअल साईट या ऑफलाइन के माध्यम से खरीद सकते है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर इस बार आप कम बजट के साथ एक नया और बेहतर स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है तो Moto G04s ले सकते है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी सही लगी तो अपने दोस्तों और जानने वालों को भी शेयर करें। किसी प्रकार की सलाह के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ। धन्यवाद।

1 thought on “Moto G04s Launched: 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ बस इतनी है कीमत और इस तारीख को है सेल स्टार्ट देखें!”

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!