Oppo F25 Pro 5G Launch: ओप्पो भारत में लॉन्च कर रहा है ये दमदार मोबाइलफोन,क्या रहेगी कीमत और कब होगा लॉन्च देखें

Oppo F25 Pro 5G में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000Mah बैटरी के साथ ओप्पो ने दिए है काफी अपडेट

Oppo F25 Pro 5G को ओप्पो की तरफ से भारत में लॉन्च किया जा रहा है। जैसा की ये समार्टफोन लास्ट साल 2022 में लॉन्च हुए ओप्पो f21 प्रो 5G की जगाह लेगा.यह मोबाइल फोन मिडियाटेक प्रोसेसर, AMOLD डिस्प्ले, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।आईये हम आपको बताने चलते है ओप्पो F25 प्रो 5G के फीचर्स और स्पेसिफीकेसन और कीमत के बारे में-

Oppo F25 Pro 5G
Oppo F25 Pro 5G

ओप्पो F25 प्रो 5G में कुछ नए फीचर्स दिए गए है

ओप्पो F25 प्रो 5G मिडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट,64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000Mah बैटरी के साथ दिया गया है। जोकि 67W Supervooc फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इस मोबाइलफोन में 6.7 इंच का फुल HD+डिस्प्ले है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल इस्टोरेज दिया गया है रैम को 16GB तक बढाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 6.7inch की Amold डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिजोल्यूशन 2412*1080 पिक्सल, 394 PPI और 10 बिट रंग की गहराई दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ कंटेंट और 1100 निट्स लोकल पिक ब्रिघटनेश लेवल का सपोर्ट करती है इस स्मार्टफोन में धूल और पानी से बचने के लिए IP65 रेटिंग के साथ एक फ्लेट फ्रेम दिया गया है।

ओप्पो F25 प्रो 5G कैमरा में कुछ बदलाव ये भी है

वहीँ कैमरा के बारे में बात करें तो ओप्पो F25 प्रो 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर,8MP अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस 2MP माइक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो 4k विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Oppo F25 Pro 5G बैटरी भी ये दी गई है

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000Mah की बैटरी दी गई है 67w सुपरvooc चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ओप्पो कम्पनी के मुताबिक मोबाइलफोन सिर्फ 10 मिनट में 0 से 30 परसेंट और 48 मिनट में 100 परसेंट तक चार्ज हो सकता है यह टाइप-सि पोर्ट के साथ आता है।

Oppo F25 Pro 5G Launch
Oppo F25 Pro 5G Launch

Oppo F25 Pro 5G में टेकनीकल डिटेल ये हैं

OsAndroid 14.0
Product  Dimensions       16.78*7.5*0.8cm 177Grams
Batteries1 Lithium lon batteries
Item model numberCPH2603
Gps       True
Other Display features   Wireless
Device interface primaryTouchscreen
Audio JackType c
Form Factor   Slate
ColourLava Red
Battery Power Rating     5000
Manufacturer    Oppo Mobiles india pvt
Country of originindia
Item weight       177Grams
Amazone.in

ओप्पो F25 प्रो 5G की भारत में कीमत और लौन्चिंग तारीख इस प्रकार है

ओप्पो ने इस स्मार्ट फोन को दो वेरिएंट में दिया है 8जीबी रैम + 128जीबी इन्टरनल इस्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रूपए और 8जीबी रैम + 256जीबी इन्टरनल इस्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रूपए है।यह लावा रेड और ओसियन ब्लू कलर में दिया गया है इस स्मार्टफोन को अधिकारिक तोर पर 5 मार्च से लॉन्च कर दिया जायेगा।आप इस फोन को ओप्पो ई-स्टोर से या किसी भी ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते है।

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी,इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें। 

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!