Oppo K12x 5G Price: ओप्पो का कम बजट के साथ ये धमाकेदार स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख और कीमत जानें!

Oppo K12x 5G Price: ओप्पो कम्पनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है, जिसमें की अगर इस बार आप कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है। तो ओप्पो k12x 5G ले सकते है। इस स्मार्टफोन में चीनी कंपनी के द्वारा कई अपडेट दिए जाने की उम्मीद है। जिसमें की इस फोन डिजाइन, फीचर्स और कलर ओप्संस एड है, वहीँ इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट को एक सर्कुलर फलेश यूनिट के साथ एक वर्टिकल पिलसेट यूनिट में रखा गया है।

जिसमें की डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल जैसा कैमरा देखने को मिलता है, इसी के साथ वॉल्यूम रोकर और पावर बटन इसके साइड एज पर देखने को मिलते है। ओप्पो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लांच की तारीख और स्पेसिफिकसेन की जानकारी दे दी है। जिसमें की हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्मार्टफोन के लांच की तारीख, इसमें दिए गए अपडेट्स और इसकी कीमत की जानकारी दी है तो आइये इसके लिए हम आपको आगे लेकर चलते है।

Oppo K12x 5G Price स्पेसिफिकेशन क्या है?

जैसा के ओप्पो k12x 5G के लुक की बात करें तो आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की इसका लुक Oneplus Nord CE4 Lite के जैसा है। इस डिवाइस की थिकनेस 7.68mm और वजन 186 ग्राम दिया है, वहीँ कलर ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉइलेट कलर में दिया गया है। इसी के साथ ओप्पो कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को कई अपडेट के साथ लाया जायेगा जिसमें कुछ निम्नलिखित है।

Oppo K12x 5G Price
___Oppo K12x 5G Price

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन की 6.67 इंच की पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस डिवाइस के स्क्रीन पर 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। इसकी डिस्प्ले सर्टिफायड है जिसमें की OTT HD में देखा जा सकेगा।

प्रोसेस: ओप्पो के द्वारा इस गैजेट को एंड्राइड 14 बेस्ड लाया जायेगा। जिसमें ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में Adreno 619 Gpu दिया जा सकता है। वहीँ इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी: इस समर्टफोन में पावर देने के लिए 5100mAH की बैटरी दी जाएगी जिसमें की इसे फ़ास्ट चार्ज करने के लिए डिवाइस को 45W चार्जिंग फीचर से लेस किया जायेगा। जिसमें की कंपनी की तरफ से कहा गया है की स्मार्टफोन के साथ 45W सुपरवूक चार्जर भी दिया जायेगा।

कैमरा: फोटोग्राफ़ी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रिअर कैमरा दिया गया है। जिसमें की 50mp का मेन सेंसर और 2mp का डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इसी के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

___Oppo K12x 5G Price
FeatureSpecification
Display6.67 inch Full HD+AMOLED, 120hZ refresh rate, 2100 nits brightness
RAM12GB LPDDR4x
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Storage256GB/512GB UFS 2.2
Rear Camera50MP (main), 2MP(depth sensor)
Front Camera16MP
SecurityIN- Display Fingerprint sensor
Battery5500mAH, 80W fast charjing
Operating SystemAndroid 14
PriceApprox- 14,999 rupay
ColorsTitanium Gray, Condensed Green
Weight186 Gram
____Oppo K12x 5G Price

Oppo K12x 5G स्मर्टफ़ोन की भारत में लांच की क्या तारीख है?

Oppo K12x 5G को भारत में 29 जुलाई 2024 को लांच किया गया है। लांच के दिन कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत और सारे दिए जा रहे अपडेट के बारे में जानकारी देगी। जिसे आप सेल के सटार्ट होने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते है।

Oppo K12x 5G Price
___Oppo K12x 5G Price

Oppo K12x 5G Price की अनुमानित कीमत क्या रहेगी?

ओप्पो के द्वारा इस स्मार्टफोन को मिडिल बजट रेट में लांच किया जायेगा जिसमें की इस स्मार्टफोन के चार्जिंग और डिस्प्ले डिजाइन को देखते हुए Oppo K12x 5G Price में इसकी कीमत (6GB+128GB)में 12,999 रूपए है। इसी के साथ ओप्पो k12x 5G (8GB+256GB) की कीमत 15,999 रूपए दी गई है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, वहीँ अगर इस बार आप कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है तो Oppo K12x 5G ले सकते है। इसी के साथ अगर यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों और जानने वालों को भी शेयर करें। इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद।

4 thoughts on “Oppo K12x 5G Price: ओप्पो का कम बजट के साथ ये धमाकेदार स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख और कीमत जानें!”

  1. Excellent blog here Also your website loads up very fast What web host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

    Reply
  2. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

    Reply
  3. Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.

    Reply

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!