Oppo Reno14 & 14 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है जो दिखने में स्टाइलिश हो, परफॉर्मेंस में दमदार हो और कैमरा क्वालिटी में भी कोई समझौता नहीं हो, तो ओप्पो कंपनी के द्वारा नई Reno 14 सीरीज लांच कर दी गई है। इस सीरीज के अंदर Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro भारत में लांच हो चुके है।
चलिए हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताने चलते है की इस स्मार्टफोन में क्या- क्या फीचर्स दिए गए है, इनकी क्या कीमत है और क्या ये स्मार्टफोन आपके लिए खरीदना सही साबित हो सकते है।
Table of Contents
Oppo Reno14 & 14 Pro की खास बातें
- प्रीमियम ग्लास बैक और पतला डिजाइन
- पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर
- शानदार सोनी कैमरा सेंसर
- 5000mAH बेटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग
- AI फीचर्स और ColorOS का नया अनुभव

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Oppo Reno सीरीज हमेशा से ही अपने स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के लिए जानी जाती है इसी के साथ इस बार भी कंपनी ने डिजाइन पर खास ध्यान दिया है। दोनों ही फोन में ग्लास बैक दिया गया है जोकि हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फील देता है।
Reno 14 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है जोकि इस स्मार्टफोन को और अधिक स्टाइलिश बनाता है। वहीँ Reno 14 में फ्लेट डिस्प्ले मिलता है, जोकि सॉलिड और सिंपल डिजाइन पसंद करने वालों के लिए बेहतर है। इस स्मार्टफोन का वजन हल्का और साइड्स स्लिम है, जिससे स्मार्टफोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल करना आसान होता है।
Oppo Reno14 & 14 Pro का डिस्प्ले और विजुअल एक्सपीरिएंस
Oppo Reno 14 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेशमेंट रेट 120Hz है। वहीँ Reno 14 Pro में भी इसी साइज का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीँ इसमें कर्व्ड डिजाइन के साथ बेहतर कलर प्रोडक्शन और ब्राइटनेस दी गई है। वहीँ इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले धूप में भी क्लियर दिखाई देता है और वीडिओज़ देखने या गेमिंग करने का काफी मजा आता है।
Oppo Reno14 & 14 Pro का परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
Oppo Reno 14 में Qualcomm का दमदार Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जोकि मिड रेंज केटेगरी में शानदार परफॉर्मेंस देता है। वहीँ Reno 14 Pro में थोड़ा और पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। ये दोनों प्रोसेसर डे-टू-डे यूज के साथ- साथ हेवी एप्प्स और गेमिंग में भी बढ़िया परफॉर्म करता है।
कैमरा क्वालिटी
Oppo Reno सीरीज अपने कैमरा के लिए फेमस है और इस बार भी कंपनी ने कई अपडेट दिए है।
Reno 14 कैमरा फीचर्स:
- 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा
- 80MP अल्ट्रावॉइल्ड लेंस
- 2MP मैक्रोलेंस
- 32MP फ्रंट सेल्फी कैमरा
Reno 14 Pro कैमरा फीचर्स:
- 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा
- 80MP अल्ट्रावॉइल्ड लेंस
- 2MP मैक्रोलेंस
- 50MP फ्रंट सेल्फी कैमरा
कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है, चाहे दिन हो या रात, पोर्ट्रेट मोड, AI ब्यूटी फिल्टर्स, लो लाइट फोटो ग्राफ़ी सभी में शानदार काम करता है। Reno 14 Pro में दिया गया 50MP सेल्फी कैमरा खासतौर पर ब्लोगर्स और शोसल मिडिया यूजर्स के लिए शानदार ऑप्सन है।
बैटरी और चार्जिंग
Oppo ने दोनों ही मॉडल्स में 5000mAH की बड़ी बैटरी दी है, जोकि एक दिन का बैकअप आसानी से दे देती है। इसके आलावा इसमें 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिससे की फोन कुछ ही मिनटों में काफी हद तक चार्ज हो जाता है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स
फोन में ColorOS 14 दिया गया है जो Android 14 पर बेस्ड है। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स, AI टूल्स और बेहतर कस्टिमैजेसन के ऑप्सन दिए गए है। इसी के साथ स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो और 5G सपोर्ट भी मिलता है।
कीमत और उपलब्धता (Price & Availability)
Oppo Reno 14 सीरीज भारत में जुलाई 2025 से उपलब्ध है। जिनमे की इनकी कीमतें कुछ इस तरह है:
- Oppo Reno 14( 8GB + 128GB)– 29,999 रूपए लगभग
- Oppo Reno 14 Pro (12GB + 256GB)– 39,999 रूपए लगभग
नोट- ये कीमतें लॉन्च ऑफर्स और स्टोरेज वेरियंट के अनुसार बदल सकती है।
कौन लोग खरीद सकते है ये फोन?
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते है जो स्टाइलिश हो, कैमरा में दमदार हो और परफॉर्मेंस में भी पीछे न हो, तो Oppo Reno 14 और 14Pro आपके लिए सही ऑप्सन हो सकते है। खासकर ये स्मार्टफोन ब्लोगर्स और फोटोग्राफी के शौकीन को काफी पसंद आएगा।
निष्कर्ष
इसी के साथ अगर देखा जाये तो Oppo ने Reno 14 सीरीज में डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया है। अगर आपका बजट 30,000 रूपए से 40,000 के बीच है और आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन तलाश रहे है, तो आप अपनी तलाश को यहाँ लाकर समाप्त कर सकते है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। साथ ही अगर आप Oppo Reno 14 सीरीज खरीदने की सोच रहें है तो अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद।