Phirni Recipe:बादाम,दूध और चावल से बने स्वादिष्ट क्रीमी डेजर्ट की विधि,देखें क्या-क्या है प्रक्रिया?

 Phirni Recipe एक पंजाबी मिठाई है जिसे आप आसानी से घर पर निचे दिए गए कुछ स्टेप के माध्यम से बना सकते है।

Phirni एक मशहुर मिठाई है जो बादाम की खीर के रूप में जनि जाती है। इसकी खासियत उसकी रंगनी, मिठास और खिले-खिले बादाम के टुकड़ों में छिपी स्वादिष्टता है। यह खास अवसरों पर बनाई जाती है और खास तौर पर पंजाबी शादियों में बहुत पसन्द कि जाती है  Phirni एक एसी मिठाई है। जो स्वाद में काफी उम्दा होती है साथ हि इसको सरलता से बनाने के कारण यह लोगो की पसंदीदा मिठाई बन गई है। तो आइए हम आपको इसे बनाने की विधि के बारे में बताने चलते है तो चलिए शुरू करते है-

Phirni
_____Phirni recipe

Affilate Disclosure:इस वेबसाइट में संबद्ध लिंक हैं। यदि आप क्लिक करते हैं और खरीदारी करते हैं, तो मुझे आपसे बिना किसी अतिरिक्त लागत के कमीशन प्राप्त हो सकता है। इस साइट का समर्थन करने के लिए धन्यवाद।

Phirni बनाने की रेसिपी में ये भी है।

Phirni को ज्यादा क्रीमी और स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें बादाम के पेस्ट साथ हि पिसे हुए चावल दोनों मिलकर इस रेसिपी को गाढ़ा व क्रिमी बना देते है। इसके अलावा इसमें अधिक स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए केशर और इलायची पाउडर डाले जाते है। साथ हि इसके सजावट के लिए कटे हुए बादाम और पिस्ता इस पर डाले जाते है जोकि इसे अधिक आकर्षक बनाते है।

Phirni बनाने की सामग्री इस प्रकार है।

  • 1/4 कप बासमती चावल
  • 1 लीटर दूध
  • 1/2 कप चीनी
  • 15-20 बादाम (भीगे हुए और छीले हुए)
  • 1/4 चम्मच केसर
  • 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  • 2 बादाम लम्बाई में कटे हुए
  • 3 पिस्ता कटे हुए
  • केसर

Phirni बनाने की विधि इस प्रकार है।

1. सबसे पहले छीले हुए हुए बादाम को मिक्सर ग्रेंडर के छोटे चटनी वाले जार में डालकर 1 टेबलस्पून पानी डालकर पेस्ट बनने तक पीस लें।

badam pest phirni

2. इसके बाद बासमती चावल को पानी से धोकर एक पेन में पानी में भिगोकर रख दें।

rice under water

3. चावल भीगने के बाद इसमें से अतिरिक्त पानी निकाल लें और मिक्सर ग्रेंडर की सहायता से 3 टेबल स्पून पानी डालकर पीस लें और पिसने के बाद इसमें दूध मिलाकर कुछ समय के लिए रख दें।

rice grinding

4. इसके बाद एक पेन कढाई में बचा हुआ दूध धीमी आग पर उबलने के लिए रख दें,और जब ये उबाल जाए तो इसमें दूध और चावल के मिश्रण को मिलाकर धीमी आग पर हल्का गाढ़ा होने तक 5-8 मिनट तक पकाए। इसके बाद इसमें चीनी, हरीइलायची का पाउडर और केसर डालें और मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और साथ हि बादाम का पेस्ट भी डाल दें।

phirni undar pen

5.इसके बाद फिरनी तैयार हो जाता है,इसे एक बड़े सर्विंग पॉट में निकाल लें और कटे हुए बादाम और केसर से सजाकर ठंडा होने के लिए रख दें।

ready phirni

फिरनी एक स्वादिष्ट और आसान पंजाबी रेसिपी है,जिसमें बादाम और दूध की मिठास है। इसे तैयार करना आसान है,यह विषेस अवसरों पर मिठास का अहसास कराता है। तो आप भी इस मिठाई को बनाए और अपने परिवार व दोस्तों का दिन खुशियों से भर दें।

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Affilate Disclosure:इस वेबसाइट में संबद्ध लिंक हैं। यदि आप क्लिक करते हैं और खरीदारी करते हैं, तो मुझे आपसे बिना किसी अतिरिक्त लागत के कमीशन प्राप्त हो सकता है। इस साइट का समर्थन करने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!