Realme 13 5G Price: रेआलमी कम्पनी वैसे तो बजट के कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ अपने नए स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बाजार में लाते रहते है। इसी प्रकार का हेवी गेमिंग फीचर्स के साथ रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 13 5G आज (29 अगस्त 2024) लांच कर दिया है। जिसमें की अगर आप मोबाईल गेमिंग करने के शौकीन है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन बेहतर साबित हो सकता है। जिसमें की आप इस स्मार्टफोन के बेहतर फीचर्स और स्मूथली गेमिंग का आनंद ले सकते है।
जिसमें की इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Daymensity 6300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को स्मूथ बनाता है। इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स और इसके दिए गए कीमत के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए हम आपको इसकी अधिक के लिए आपको इस आर्टिकल मेंआगे लेकर चलते है तो शुरू करते है।
Table of Contents
Realme 13 5G Price Specification
रेआलमी 13 5G में दिए गए फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें बेहतर गेमिंग फीचर्स दिए गए है जिसमें की 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जिसमें की 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जोकि आँखों के लिए कम्फर्ट वाला डिस्प्ले दिया गया है। वहीँ इसमें दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियोकालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000Mah बैटरी सपोर्ट दिया गया है जोकि 45 वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Performance you desire at a price you crave! #realme13Plus5G is here to take the mid-segment by storm. #SpeedAhead with our speed trio. #UnmatchedSpeed #realme13Series5G pic.twitter.com/ImrH9N9bVm
— realme (@realmeIndia) August 29, 2024
इस स्मार्टफोन में सुरक्षा की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए साइड माउण्टेण्ड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।वहीँ इसी के साथ इस स्मार्टफोन में दिए गए खाश फीचर्स की बात करे तो इस मोबाइलफोन में पॉवरफुल मीडियाटेक Daymensity 6300 5G एनर्जी चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन को हीट होने से बचाने के लिए स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे की फोन जल्द से हीट नहीं होगा।
इस स्मार्टफोन में 50MP सोनी LYT-600 कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 90 फ्रेम सपोर्ट दिया जायेगा साथ ही कई तरह के अलग फीचर्स दिए जायेंगे। वहीँ कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 256GB सुपरमेटिव स्टोरेज के साथ 18GB रैम की सुविधा रहेगी जिसके साथ गेमिंग करना आसान रहेगा जिसमें गेम लेग नहीं होगा।
Chipset | Mediatek Dimensity 6300 5G |
Rifressrate | 120Hz |
Display | 6.72 inch IPS LCD |
Storage | 128GB, 256GB |
Ram | 8GB |
Back Camera | 50MP, 2MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000Mah |
Charging | 45W |
Weight | 185 Gram |
Realme 13 5G Launch Date
रेआलमी के इस स्मार्टफोन की लांच की तारीख की बात करें तो Realme 13 5G Launch Date 29 August 2024 है।
Realme 13 5G Price
रेआलमी 13 5G की कीमत की बात करें तो Realme 13 5G को (8GB+128GB) में 17,999 रूपए की कीमत और (8GB+256GB) में 19,999 रूपए की कीमत पर लांच किया गया है। जिसे आप 6 सितम्बर 2024 से सेल स्टार्ट होने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन रीटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। वहीँ बैंक ऑफर के साथ आप इसकी कीमत में 1000 रूपए तक छूट पा सकते है।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, वहीँ अगर आप इस बार बेहतर गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में है। तो आपकी तलाश पूरी हो चुकी है,आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है। इसी के साथ आपको यह जानकारी सही लगी तो अपने दोस्तों और जाननेवालों को भी शेयर करें। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ। साथ ही यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं धन्यवाद।