Realmi Buds T110 इयर बड्स में आ रहा है 38 घंटे की बैटरी बैकअप वहीँ और भी जानें इसके बारे में जानकरी यहाँ।
Realmi Buds T110 भारत में लॉन्च हो चुका है जोकि अगर आप कम बजट के साथ एक अच्छा बैकअप देने वाला इयर बड्स खरीदने की सोच रहें है। तो आप रियलमी बड्स T110 खरीद सकते है यह इयर बड्स 15 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च हो चुका है। इस इयर बड्स में 10mm डायनामिक बेस ड्राईवर दिया गया है। जोकि इसे और बेहतर बनता है इसके साथ ही अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमने यहाँ इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है जिसे आप पढ़कर जानकरी ले सकते है चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Realmi Buds T110 की कुछ विशेषता ये है।
रियलमी ने अभी हाल हि में इस इयर बड्स को लॉन्च किया जैसा की कम्पनी के बारे में हम सभी जानते है। रियलमी एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है, जिसके स्मार्टफोन काफी पसन्द किये जाते है। वहीँ रियलमी इयर बड्स की बात करें तो इसमें 20KHz का अधिकतम ध्वनि वेरियंट दिया जाता है। यह इयर बड्स IPX5 वाटर रेजिस्टेंट और डस्ट प्रुफ रेटिंग के साथ आता है वहीँ बैटरी की बात करें तो इसमें 480mah का बड़ा बैटरी दिया गया है। जिसमें की कम्पनी का दावा है की यह फुल चार्ज होने पर 38 घंटे का बैटरी बैकअप देगा, इसी के साथ इसमें ब्लूटूथ 5.3 जैसा फीचर दिया गया है।
इस बड्स में 10mm डायनैमिक ड्राइव और एक PEEK+TPU डॉम टॉप कम्पोजिट डायफ्राम दिया है। प्रत्येक एअर बड्स का वजन 4.09 ग्राम दिया गया है। जोकि लम्बे समय तक सुनने के लिए कम्फटेबल होता है। इसमें बात करने के दौरान AI कॉल नॉयज रिडक्शन दिया है जोकि बात करने के दौरान बैकग्राउंड नॉयज को काम करता है। इसके आलावा T110 बड्स में 88ms लो लेटेंसी मोड़ है जोकि बगैर लेग किये गेमिंग करने के लिए बेहतर है।
इसी के साथ ही बैटरी बेकूप की बात करें तो इयार बड्स एक बार चार्ज करने के बाद 7 घंटे तक लगातार चल सकता है। चार्जिंग केश के साथ कुल प्ले बैक समय 38 घंटे तक रह सकता है। ये किक टॉपअप के साथ फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कलर | ग्रीन |
हेडफोन टाइप | इन-ईयर |
माइक्रोफोन | यस |
कनेक्टिविटी | True Wireless Stereo(TWS) |
टाइप | एयरफ़ोने |
Realmi Buds T110 की कीमत यह है।
जैसा की इस इयर बड्स की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 3,999 रूपए लगाई गई है जिसे ऑनलाईन या ऑफलाईन के माध्यम से खरीद सकते है। कलर की बात करें तो इसमें तीन कलर ओप्सन दिए गए है जिसमें ब्लैक,व्हाइट और मिंटी ग्रीन कलर दिया गया है।
Realmi Buds T110 specification इस प्रकार है।
Category | specification |
---|---|
Bluetooth | Yes,5.4 |
Bluetooth Rang | 10m |
USB | Yes |
Microphone | Yes,Quad ENC mic |
Voice Assistant | Yes |
Water Assistant | Yes |
Controls | Volume +/- |
Music Controls | Pause/play |
Call Controls | Accept/Reject calls |
Driver unit | 10mm |
Driver Type | Dynamic |
Battery Life | 38 Hours |
Charging Time | 1.5 Hours |
उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए फोलो करें हमारे Whatsapp चैनल को और जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ,और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।