Samsung Galaxy Tab A9+ Reduced Price: सैमसंग गैलेक्सी टैब हुआ सस्ता, कंपनी ने घटाई कीमत, जानें अब क्या है कीमत!

Samsung Galaxy Tab A9+ जोकि भारत में पिछले साल सैमसंग के द्वारा लांच किया गया था, उसकी कीमत कम कर दी गई है। कीमत की जानकारी निम्नलिखित है।

Samsung Galaxy Tab A9+ को सैमसंग कम्पनी ने भारत में पिछले साल लांच कर दिया था, जिसमें की अभी सैमसंग ने अपने इस एंड्राइड टैबलेट की कीमत को घटा दिया है। वहीँ अगर आप काम कीमत और बजट में कोई नया टैब लेना चाहते है तो सैमसंग गैलेक्सी टैब A9+ आपके लिए सही साबित होगा। जैसा की इस टैब को पिछले साल अक्टूबर में लांच किया गया था जोकि दो वेरियें में आता है, जिसमें की कंपनी ने दोनों वेरियंट की कीमत में कटौती की है।

Samsung Galaxy Tab A9+
___Samsung Galaxy Tab A9+

Samsung Galaxy Tab A9+ के कुछ स्पेसिफिकेशन ये है।

इस टैब में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ आप माइक्रोअसडी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते है। इस टैब में OneUi 5.1.1 के साथ एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसी के साथ कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें की फ्रंट में फलेश दिया गया है। इसमें सिम के लिए दो टाइप दिए है, जिसमें की दो सिम स्लॉट दिए गए है। इस स्मार्टफोन में पिक्सल डेन्सिटी 206 पिपिआई दिया गया है। जिसमें की केपेसिटी टचस्क्रीन फीचर्स दिया गया है। इसमें सीपियु टेक्नॉलजी 6 nm दिया गया है।

यह टैब 1920/1200 पिक्सल के रिजोलुशन के साथ 11 इंच का WQXGA डिस्प्ले दिया गया है। वहीँ यह टैबलेट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ दिया गया है। सैमसंग के इस टैबलेट में 7040mah की बड़ी बैटरी के साथ 15W का फ़ास्ट बैटरी चार्जर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कुछ कलर ऑप्सन गोल्ड कलर, सिल्वर और ग्रे दिए गए है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग ने इस टैब में USB टाइप – C , Wifi , GPS है। जिसमें की सेमसंग ने सेंसर भी दिए है। जिनमें की कुछ सेंसर ये है एक्सक्लेमिटार, ऐबियंट लाइट सेंसर, कम्पास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए है।

डिस्प्ले 11 इंच
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 695 Soc
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
ओएस एंड्राइड 13
स्टोरेज 64 जीबी
रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल
बैटरी छमता 5100mAH
___सैमसंग गैलेक्सी टैब A9+
___Samsung Galaxy Tab A9+

Samsung Galaxy Tab A9+ घटाई हुई कीमत क्या है।

इस गैजेट को सैमसंग ने लास्ट ईयर अक्टूबर 2023 में भारत में लांच किया था। सैमसंग के इस स्मार्ट एंड्राइड टैबलेट को कंपनी ने दो वेरियंट में दिया है। जिसमें 8GB स्टोरेज वाला टैबलेट की कीमत में 3000 रूपए की कटौती की गई है, कटौती के बाद इसकी कीमत 17,999 रूपए हो जाएगी जिसके साथ आप इसे खरीद सकते है। इसके बाद इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत में 3000 रुपए की कटौती के बाद इसकी कीमत 19,999 रूपए हो जाएगी। इसके साथ ही सैमसंग एचडीऍफ़सी कार्ड पर 4500 रूपए की छूट भी दे रहा है।

अगर आप काम बजट के साथ टैब लेने को सोच रहें तो Samsung Galaxy Tab A9+ लें जोकि आपके लिए सही और बजट में रहेगा। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। जानकारी सही लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, इसी प्रकार की खबर पाने के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ। किसी भी प्रकार की सलाह के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!