Tata Curvv Price: टाटा ने पेश की बेहतरीन स्टायल वाली कार, क्या है लांच की तारीख और कीमत जानें!

Tata Curvv Price: भारतीय ऑटो बाजार में टाटा के द्वारा नई डिजाइन और लुक के साथ “Curvv” को लांच किया जा रहा है। जिसमें की टाटा ऑटो कम्पनी समय- समय पर बाजार में अपनी गाड़ियां लाती रहती है जिसके साथ भारतीय ऑटो बाजार और यूजर्स के दिलों में अच्छी खासी जगह बना ली है। वहीँ टाटा मोटर्स ने आधिकारिक लांच से पहले कर्व माध्यम आकर की गाड़ी को रिवील किया है। टाटा कर्व को पेट्रोल, डीजल या इलेक्ट्रिक में ख़रीदा जा सकेगा जिसमें की टाटा इलेक्ट्रिक को अधिक प्राथमिकता दी जाने की उम्मीद है।

इसी के साथ इसके इसके बॉडी डिजाइन की बात करें तो इसका बॉडी डिजाइन की गाड़ियां पहले से ही मार्किट में मौजूद है पर इसका डिजाइन कॉन्सेप्ट वायु गतिय थीम पर आधारित है। हालाँकि कंपनी की द्वारा इसमें काफी अपडेट दिए गए है और इसकी अनुमानित कीमत क्या रहेगी साथ ही लांच की तारीख क्या है इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहें है तो चलिए शुरू करते है।

Tata Curvv फीचर्स क्या है?

टाटा की Curvv एसयूवी का दिया गया कूपे स्टाइल इस दूसरे गाड़ियों से अलग बनाता है। इसका आंतरिक डिजाइन आरामदायक और नई सुविधाओं से लेस बनाया गया है। इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प, कूपे जैसी रुफ्फ़लाइन और स्टाइलिश अलाय व्हील दिए जायेंगे। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटेटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेन्टीलेट फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और अन्य काफी तरह के फीचर्स दिए जायेंगे। इसके साथ इसकी सुरक्षा के लिए एअर बेग जैसे फीचर्स दिए होने की उम्मीद है। इसके फ्रंट व्यू की बात करे तो यह टाटा सफारी और टाटा हेरियर की तरह दिया गया है।

Tata Curvv Price
___Tata Curvv Price

टाटा कर्व के रंग की बात करें तो इसे दो रंगो में लांच किया जायेगा जिसमें टाटा कर्व ICE में गोल्ड एसेंस और टाटा कर्व EV में वर्चुअल सनराइज़ रंग दिए जाने की उम्मीद है। इसके आलावा टाटा मोटर्स का दावा है की इसमें स्टोरेज के लिए बगैर किसी एडजस्टमेंट के काफी जगह दी जाएगी जिसमें आप कोई भी सामान स्टोरेज कर सकते है।

Tata Curvv में कौन- कौन से इंजन विकल है?

इस वाहन में टाटा ने बेहतर प्रदर्शन के लिए दो ईंधन विकल्पों ICE और EV दिए है। वहीँ इलेक्ट्रिक curvv EV में 40 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जो 300 किलोमीटर की रेंज और 170bhp का पावर जनरेट करने में सक्सम है। हालाँकि Curvv ICE में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 125bhp की पावर और 170Nm का तर्क जनरेट कर सकता है।

Tata Curvv की कीमत क्या रहेगी?

वहीँ Tata Curvv Price की बात करें तो भारतीय बाजार में Tata Curvv EV को शुरुआती कीमत 15 लाख रूपए पर लांच किया जायेगा। वहीँ इसके Curvv ICE मॉडल की शुरुआती कीमत 12 लाख रूपए से शुरू की जायगी। इस वहां में कूपे स्टाइल भारत में बिलकुल नया है, जोकि इसे खास बनाता है।

Tata Curvv Price
__Tata Curvv Price

Tata Curvv लॉन्चिंग तारीख क्या रहेगी?

टाटा मोटर्स में Tata Curvv के लांच की तारीख 7 अगस्त की (अनुमानित) खबर की है, जिसे भारत में लांच कर दिया जायेगा।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, जिसमें की इस बार अगर आप कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच रहें है तो टाटा कर्व ले सकते है। वहीँ यह जानकारी आपको सही लगी तो अपने दोस्तों और जानने वालों को भी शेयर करें। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए फॉलो करें Khabarspot24.com को वहीँ यह आर्टिकल आपको कैसा लगा निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “Tata Curvv Price: टाटा ने पेश की बेहतरीन स्टायल वाली कार, क्या है लांच की तारीख और कीमत जानें!”

  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

    Reply

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!