Tvs Jupiter 110 Price: टीवीएस जुपिटर 110 नए डिजाइन और फीचर्स के साथ हुआ लांच, बस इतनी है कीमत!

Tvs Jupiter 110 Price: टीवीएस कंपनी के द्वारा नया जुपिटर 110 स्टाइलिश लुक व् फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। जिसके साथ कम्पनी ने इस टू- व्हीलर वाहन में काफी बदलाव किये है जोकि इसे और बेहतर बनाता है। टीवीएस के द्वारा इस व्हीकल में 7 कलर ऑप्सन और ढेर सारे अपडेट दिए गए है। जिसमें की इसके फ्रंट पर इनफ्लीटिंग लाइट बार इसके लुक को और बेहतर बनाता है।

इसके कम्फर्ट सीट और बेहतर फीचर्स के साथ यह व्हीकल राइड को और मजेदार बना देता है जिसमें की यह काफी वर्षों से लोगो की पसंद बना हुआ है। इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसमें दिए गए नए अपडेट्स और Tvs Jupiter 110 Price के बारे में बात करेंगे। तो चलिए इसके और अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल में हम आपको आगे लेकर चलते है तो चलिए शुरू करते है।

Tvs Jupiter 110 इंजन और पॉवर

टीवीएस कंपनी के द्वारा नया जुपिटर 110 में 113 सीसी का इंजन दिया है जोकि 8hp का पावर और 9.8Nm का Tark जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार नए जुपिटर के IGO Assist फीचर से 10 फीसदी तक ज्यादा माइलेज मिलेगा। साथ ही कपनी के द्वारा इसमें सामान्य से ज्यादा पॉवरफुल बैटरी दी गई है जोकि इंजन स्लो के समय भी इसे चार्ज करेगी। वहीँ इसके व्हीकल की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें 12 इंच के दोनों व्हीकल दिए गए है जोकि इसे खाश बनाता है।

Tvs Jupiter 110 Price
____Tvs Jupiter 110 Price

इसके टॉप मॉड्यूल में कंपनी ने डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया है। साथ ही इसके सभी फीचर्स में पीछे के व्हीकल में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है। नया जुपिटर 110 में 5.1 लीटर का फ्यूल टेंक भी दिया गया है जोकि सभी अपडेट्स को मिलकर ये इस व्हीकल को खास बनाते है।

Tvs Jupiter 110 फीचर्स

नया जुपिटर 110 के टॉप मोडल के डिस्प्ले में नेविगेशन अलर्ट, टार्न-बाय-टार्न अलर्ट वौइस् असिस्ट और कॉल के साथ ब्लू टूथ कम्पैटिबल डिजिटल डिस्प्ले है। जिसे आप टीवीएस “स्मार्ट X कनेक्ट” अप्प से कनेक्ट कर सकते है, इसके साथ ही कई सारे फीचर्स है जिसमें की आप अपने स्मार्टफोन को व्हीकल डेशबोर्ड से कांनेक्ट कर सकते है। वहीँ नया जुपिटर 110 के सीट के नीचे काफी बड़ा स्टोरेज दिया गया है जिसमें कंपनी के अनुसार इस स्टोरेज में आप दो हाफ फेस हेलमेट आसानी से रख सकते है । इसके साथ ही इसमें स्टार्ट या स्टॉप तकनीक भी दी गई है जिसमें की ये माइलेज बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है।

Tvs Jupiter 110
___Tvs Jupiter 110 Price

Tvs Jupiter अभी तक उपलब्धियां क्या है?

टीवीएस जुपिटर के पहली बार लांच की बात करें तो यह साल 2013 में पहली बार लांच किया गया था। जिसमें की काफी लोगों का पहली पसंद बन गया था और सेल होते- होते ग्राहकों के दिल में जगह कर गया। जिसके बाद साल 2021 में जुपिटर 125 लांच हुआ और अभी साल 2024 में जुपिटर 110 नए फीचर्स और पॉवर के साथ लांच हुआ है।

Tvs Jupiter 110 Price

नया टीवीएस जुपिटर 110 को 7 आकर्षक कलर ऑप्सन के साथ लांच किया गया है जिसमें Tvs Jupiter 110 Price 73,700 रूपए के एक्स शोरूम प्राइस के साथ लांच किया गया है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, वहीँ इस बार आप कोई स्कूटी लेने की सोच रहें है तो नया टीवीएस जुपिटर 110 ले सकते है। अगर आपको यह जानकारी सही लगी तो अपने दोस्तों और जाननेवालों को भी शेयर करें और इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ। आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

3 thoughts on “Tvs Jupiter 110 Price: टीवीएस जुपिटर 110 नए डिजाइन और फीचर्स के साथ हुआ लांच, बस इतनी है कीमत!”

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!