TVS Jupiter CNG Scooter: सीएनजी स्कूटर की क्या है कीमत और माइलेज, कब होगा बाजार में लांच जानें!

TVS Jupiter CNG Scooter: टीविएस कंपनी के द्वारा भी सीएनजी कॉन्सेप्ट व्हीकल का शो कर दिया गया है। जिसमें की कपनी के द्वारा यह दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर है, जिसे आप सीएनजी और पेट्रोल मोड के साथ दोनों को मिलकर तक़रीबन 226 किलोमीटर तक की रेंज देगा। वहीँ दिल्ली में चल रहे एक्सपो ऑटो 2025 में टीविएस के द्वारा अलग- अलग व्हीकल्स से पर्दा हटाया गया जिनमे की कंपनी ने सीएनजी स्कूटर लाकर सभी को हैरान कर दिया। जिसमें की यह कम्पनी का पहला CNG कॉन्सेप्ट स्कूटर होगा, जोकि कम्पनी फिटेड CNG किट के साथ दिया गया है।

इसी के साथ आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको TVS Jupiter CNG Scooter Launch Date, TVS Jupiter CNG Scooter Price और TVS Jupiter CNG Scooter Fichars के बारे में जानकारी देने जा रहे है। वहीँ आपसे अनुरोध है की इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, तो चलिए शुरू करते है।

TVS Jupiter CNG Scooter Fichars

जैसा की स्कूटर के डिजाइन और लुक की बात करें तो इसका डिजाइन पारम्परिक जुपिटर के जैसा ही है। बात करें तो यह इस व्हीकल मॉड्यूल में खास बात है जोकि शोकेस जुपिटर 125 सीएनजी पिछले जेनरेसन मॉड्यूल पर बेस्ड है। लेकिन इस व्हीकल के अंदर काफी बदलाव किये गए है। जिसमें की स्कूटी के पैनल पर सीएनजी की बेजिंग दी गई है। इसी के साथ कंपनी के द्वारा इसके बॉडी पैनल पर अभी कोई बदलाव या काम नहीं किया गया है।

TVS Jupiter CNG Scooter
___TVS Jupiter CNG Scooter

वहीँ इसके इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड बाई फ्यूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 7.2 हॉस्पॉवर और 9.4 एन एम् का पीक तर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को ऑटोमेटिक इंजन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी अधिकतम गति 80.5 किमी प्रति घंटा है। इसी के साथ इस व्हीकल के सीएनजी किट की बात करें तो इसे देखते ही यही सवाल आता है, की इसमें यह किट कहा लगाया गया है।

इस किट को कंपनी के द्वारा स्कूटी के सीट के नीचे लगाया गया है, साथ ही टीविएस जुपिटर 125 बाई फ्यूल में पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टेंक दिया गया है और साथ ही सीएनजी के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है। इसमें सीएनजी टेंक को सीट के नीचे दिया गया है, वहीँ फ्यूल फिल्लर केप फ्रंट एप्रन में है और CNG नोजल सीट के नीचे दिया गया है। कंपनी के अनुसार CNG और पेट्रोल मोड में ये स्कूटर दोनों को मिलकर करीब 226 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

इसी के साथ इस स्कूटी में CNG से पेट्रोल मोड में बदलने के लिए एक सिंपल बटन दिया गया है। जिसे दबाते ही आप इस व्हीकल के फ्यूल मोड को बदल सकते है। वहीँ TVS Jupiter CNG Scooter में अन्य फीचर की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आल इन वन लॉक और साइड स्टेण्ड इंडिकेटर दिया गया है। साथ ही इस व्हीकल का इंजन TVS के पेटेंट इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्सन और इंटेलीगो तकनीक के साथ दिया गया है। जुपिटर 125 CNG में मेन्टल मेक्स बॉडी दिया गया है। वहीँ कंपनी के अनुसार 125cc के केटेगरी में इस व्हीकल की सबसे बड़ी सीट दी गई है।

TVS Jupiter CNG Scooter
____TVS Jupiter CNG Scooter

TVS Jupiter CNG Scooter Launch Date

जैसा की अभी टीविएस कंपनी के द्वारा इस CNG स्कूटर का शोकेश किया गया है। जिसमें की यह मॉड्यूल अभी कॉन्सेप्ट लेवल मात्र है जिसमें की अभी यह प्रोडक्शन लेवल पर तैयार होना बाकि है, जिसमें की अभी समय लगेगा। साथ ही इसके लांच की बात करें तो कंपनी ने अभी इसके लांच टाइम के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। वहीँ अगर अनुमान लगाया जाये तो इसके अक्टूबर 2025 में लांच होने की उम्मीद है।

TVS Jupiter CNG Scooter Price

टीविएस जुपिटर के कीमत की बात करें तो इसमें इस व्हीकल के लांच के बाद ही इसके सही कीमत का पता चल पायेगा। वहीँ इसके अनुमानित कीमत की बात करें तो 90,000 रूपए से 99,000 रूपए तक हो सकती है।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, जानकरी सही लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। वहीँ आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment

IPL 2025 Schedule: आईपीएल का सेडुअल जारी जानें! Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत!