TVS Raider Igo Launch: भारत में इन आने वाले त्यौहार को देखते हुए टीवीएस कंपनी की तरफ से बाजार में रेडर आईगो लांच हो चुकी है। जिसमें की कंपनी के अनुसार नए वैरियंट लांच के साथ रेडर के 10 लाख बिक्री के आंकड़े को भी पार कर लिया है। जिसमें की इस मॉड्यूल को रेडर के 1 मिलियन बिक्री के माइलस्टोन के बाद लांच किया गया है। वहीँ इस त्यौहार अगर आप कोई नया बाइक लेने की सोच रहे है तो आप रेडर के इस नए मॉड्यूल को खरीद सकते है।
रेडर आईगो के वेरियंट को रेडर लाइनअप में उपलब्ध 6 वेरियंट में चौथे सबसे ऊँचे स्थान पर रखा गया है। इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Raider Igo Price, TVS Raider Igo Fichar और TVS Raider Igo Launch Date की जानकारी देने जा रहे है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपसे अनुरोध है की इस आर्टिकल को अंततक पढ़ें, तो चलिए इसके लिए हम आपको आगे लेकर चलते है।
Table of Contents
TVS Raider Igo Fichar
रेडर आईगो वेरियंट को स्मार्ट कनेक्टस के साथ दिया गया है। जिसे आप टीवीएस कनेक्टस ऐप्प के साथ एक्सेस कर सकते है। इसके साथ इसमें रिवर्स एलसीडी कलरस्टेड है जिसमें की टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फोन कॉल हेंडलिंग और नोटिफिकेशन मेनेजमेंट का सपोर्ट दिया गया है। जिसमें की अधिक फीचर्स के लिए मोबाइल एप्प पर वॉइस असिस्ट भी दिया गया है।
TVS Raider Igo Engine Power
रेडर आईगो 24.8cc आयल कूल्ड, ट्रिपल वाल्व और सिंगल सिलेंडर इंजन पावर द्वारा चलाया जाता है। यह 7,500rpm पर लगभग 11.2bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.7nm का टआर्क बनाता है। जिसमें की यह इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
TVS Raider Igo Designe
raider igo के नए मॉड्यूल में अन्य मॉड्यूल की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसमें की इस बाइक में पहले वाला ही हेड लेम्प और अलईडी टेल लेम्प दिया गया है। इसी के साथ इस व्हीकल में कम्प्यूटर स्ट्याल राइडिंग के लिए एक स्प्लिट सीट की पेशकस की जाती है। इस वेरियंट में एक कलर ऑप्सन दिया जाता है, जोकि नार्डो ग्रे है।
TVS Raider Igo Boost mode
raider igo में बूस्ट मोड दिया जाता है। जोकि असिस्ट टेक्नोलोजी के साथ दिया जाता है। जिसमें की इस व्हीकल के इंजन में 0.55Nm के आलावा टॉर्क के साथ बेहतर एस्किलसन प्राप्त करने में सहायता करता है। कम्पनी के द्वारा यह भी कहा जाता है की इस व्हीकल में इस फीचर के साथ वाहन के ईंधन में 10% तक की वृद्धि होगी।
TVS Raider Igo Launch Date
रेडर आईगो को टीवीएस कंपनी के द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को लांच कर दिया गया है। जिसमें की भारत में आने वाले त्यौहार को देखते हुए टीवीएस कंपनी को उम्मीद है यह व्हीकल अपनी अधिक से अधिक सेल दर्ज करेगा।
TVS Raider Igo Specification
नई रेडर आईगो में टेलीस्कोपिंग फ्रंट सस्पेंसन और 5 स्टेप एडजस्टमेंट के साथ गैस चार्जर रियर मोनो शोक सस्पेंसन दिया जाता है। इसी के साथ इस व्हीकल के फ्रंट बेक डिस्क में 240mm का साइज दिया गया है। वहीँ रियर में बैक ड्रम टाइप का है। इस व्हीकल का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है, इसे 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया जाता है।
TVS Raider Igo Price
टीवीएस कंपनी के द्वारा रेडर आईगो को भारतीय बाजार में 98,389 रूपए ( एक्स शोरूम कीमत) पर लांच किया गया है। जिसे आप अपने नजदीकी टीवीएस शोरूम से खरीद सकते है।
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी के साथ अगर इस त्यौहार आप किसी बेहतर व्हीकल की तलाश कर रहे है। तो आप यहाँ अपनी तलाश को ख़तम कर सकते है। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ , और यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
Your writing is a true testament to your expertise and dedication to your craft. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your explanations. Keep up the phenomenal work!
Your blog is a breath of fresh air in the often stagnant world of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Thank you for sharing your wisdom with us.
Thanks Dear