किआ सेल्टोस में जीटीएक्स मॉड्यूल में है दमदार फीचर्स और लुक जानें क्या है जानकारी!
इस व्हीकल में आपको सॉफ्ट टच एलिमेंट्स के साथ ड्यूल 10.25 इंच का डिस्प्ले और प्रीमियम केबिन देखने को मिलेगा।
वहीँ इस व्हीकल के छत पर पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और ड्यूल जॉन क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसी के साथ इसमें डीजल इंजन के साथ कई इंजन ऑप्सन दिए गए है जिसके साथ मेनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्सन मिलते है।
इस सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल इसमें दिया गया 160 पिएस टर्बो पेट्रोल इंजन जोकि इसे और बेहतर बनाता है।
वहीँ इस व्हीकल के माइलेज की बात करें तो इसमें 17 से 20.7 किमी/लीटर का माइलेज दिया गया है।
साथ ही इस व्हीकल में आपको 1482 सीसी से 1497 सीसी के इंजन के साथ 113.42 से 157.81 बीएचपि की पावर देखने को मिलेगी।
किआ सेल्टोस कर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.90 लाख रूपए से शुरू होती है।
जिसमें सेल्टोस टॉप मोडल की कीमत 20.37 लाख रूपए देखने को मिलती है।
और भी जानें यहाँ से-
और भी जानें यहाँ से-