प्राकृतिक और सुन्दर नज़रों के लिए मशहूर रानीखेत आप जरूर देखने जाएँ, यह सेब के बाग़ और खुमानी के लिए प्रसिद्ध है।
मसूरी हसीन वादियों और सर्द मौसम के साथ दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है, इसे क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है।
केदारनाथ हिमालय की पर्वतमाला के ऊपर स्थित धार्मिक स्थल है ये चोराबाड़ी ग्लेशियर और बर्फीली चोटियों से घिरा हुआ स्थल है।
यह हिन्दुओं का एक धार्मिक स्थल है जोकि अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है जिसे देखने के लिए दूर- दूर से लोग देखने आते है।
उत्तराखंड के फेमस स्थानों में एक ऋषिकेश में आपको भव्य मंदिर, खूबसूरत संस्कृति सभ्यता और शुद्ध वातावरण देखने को मिलेगा।
अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहें है तो उत्तराखंड के देहरादून जाएँ जहा हरे भरे पहाड़ और सर्द मौसम का आनंद ले सकते है।
इस शहर को गंगोत्री और यमनोत्री जाने का मुख्य द्वार माना जाता है, यहाँ आकर आप सुन्दर वादियों और पहाड़ियों के बीच ट्रेकिंग कर सकते है।
इसकी स्थापना सन1930 में हेली नेशनल पार्क के रूप में की गई, यह स्थान लुप्त बंगाल टइगर का निवास स्थान माना जाता है।
यह भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है हरिद्वार गंगा नदी, आश्रम और 12 साल में एक बार लगने वाले कुम्भ के मेले के लिए प्रसिद्ध है।
अगर आप एडवेंचर के साथ एक्टिविटी करना चाहते है तो नैनीताल जरूर घूमें जहाँ नैनी झील आपका मन को काफी लुभाएगी।