टाटा ने पेश की बेहतरीन स्टायल वाली कार, क्या है फीचर्स और कीमत जानें!
भारतीय ऑटो बाजार में टाटा के द्वारा नई डिजाइन और लुक के साथ "Curvv" को लांच किया जा रहा है।
टाटा कर्व को पेट्रोल, डीजल या इलेक्ट्रिक में ख़रीदा जा सकेगा जिसमें की टाटा इलेक्ट्रिक को अधिक प्राथमिकता दी जाने की उम्मीद है।
इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंटेटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेन्टीलेट फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और अन्य काफी तरह के फीचर्स दिए जायेंगे।
इस वाहन में टाटा ने बेहतर प्रदर्शन के लिए दो ईंधन विकल्पों ICE और EV दिए है।
इसके फ्रंट व्यू की बात करे तो यह टाटा सफारी और टाटा हेरियर की तरह दिया गया है।
इसके साथ इसकी सुरक्षा के लिए एअर बेग जैसे फीचर्स और इसके छत्त पर सनरूफ दिया गया है।
इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्लीक हेडलैम्प, कूपे जैसी रुफ्फ़लाइन और स्टाइलिश अलाय व्हील दिए जायेंगे।
हालाँकि Curvv ICE में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 125bhp की पावर और 170Nm का तर्क जनरेट कर सकता है।
भारतीय बाजार में Tata Curvv
EV को शुरुआती कीमत 15 लाख रूपए
पर लांच किया जायेगा। वहीँ इसके Curvv
ICE मॉडल की शुरुआती कीमत 12 लाख रूपए
से शुरू की जायगी।
और भी खास बातें जाने यहाँ से-
और भी खास बातें जाने यहाँ से-