Xiome 14 Civi: फोटोग्राफी  के लिए धमाकेदार स्मार्टफोन, ये है लांच की तारीख जानें!

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित Hyperos के साथ दो वेरियंट लांच होने की उम्मीद है।  

इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए ड्यूल 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जायेगा।

वहीँ इसमें फोटोग्राफी  के लिए Leica के कैमरा लेंस इस्तेमाल किये जायेंगे।  

इस स्मार्टफोन में 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAH की बैटरी होगी।

वहीँ यह बैटरी 1,600 चार्ज साइकल तक सपोर्ट कर सकती है।  

यह स्मार्टफोन 12 जून 2024 को लांच किया जायेगा जिसकी अनुमानित कीमत 43,000 रूपए से शुरू होगी।