MI vs DC का मैच आखरी गेंद तक गया दोनों टीमो के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिला था।
MI vs DC के बीच महिला प्रीमयर लीग का 2024 का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया यह मैच आखरी गेंद तक गया। जोकि काफी रोमांचित रहा था जिसमें की मुंबई इंडियनस को आखरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। तभी बल्लेबाज एस संजना ने शानदार बैटिंग के साथ मुंबई इंडियनस को 4 विकेट से मैच जिता दिया। लास्ट गेंद पर बल्लेबाज ने सिक्स लगा दिया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
Table of Contents
MI vs DC के बीच स्टार्टिंग
MI vs DC के बीच दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फेसला किया था। जिसमें दिल्ली की टीम ने मुंबई की टीम को जीत के लिए 172 रन का टारगेट दिया था। वहीँ मुंबई इंडियनस शानदार बल्लेबाजी के साथ इस टारगेट को अचीव कर लिया। लास्ट ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 13 रन की आवश्यकता थी। जिसमें की उनके बल्लेबाजों ने बहरत बल्लेबाजी करते हुए इस टारगेट को अचीव कर लिया है।
लास्ट ओवर में मुंबई इंडियनस ने ऐसे बनाये 13 रन
दिल्ली की तरफ से मैच का आखिरी ओवर एलिस केप्सी ने डाला था। लास्ट ओवर में मुंबई को 12 रन की आवश्यकता थी लास्ट ओवर की पहली गेंद पर ही एलिस केप्सी ने पूजा वस्त्रकार का विकेट ले लिया।उन्हें आउट कर दिया इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर अमनजोत कौर स्ट्राइक पर थी। अमनजोत ने दो रन लिए और अगली गेंद पर अमनजोत ने सिंगल रन ले लिया अब मुंबई इंडियनस को जीत के लिए 3 गेंद पर 9 रन की आवश्यकता थी।
जिसके बाद हरमनप्रीत कौर ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगा दिया। इसके बाद 2 गेंद पर 5 रन की आवश्यकता थी अगली बॉल पर सैट बल्लेबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गई एसा लगता था। की मुंबई इंडियनस मैच हार जायेगा क्योकि जीत के लिए 1 बॉल पर 5 रन की जरुरत थी। वहीँ स्ट्राइक पर नई बल्लेबाज़ एस संजन थी संजन ने मैच की आखरी बॉल पर सिक्स लगाकर मैच जीता दिया।
खेल के बाद मुंबई इंडियनस के कप्तान का क्या कहा?
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा “ हमने जहाँ से समाप्त किया वही से शुरू किया है हम जिस तराह से खेले उससे में खुश हूँ में अपने कोच को इसका श्रय देना पसन्द करुँगी।उन्होंने मुझे कड़ी प्रक्टिस कराई मै घरेलु मैच नहीं खेल रही थी मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था। मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था मानसिक रूप से उस ब्रेक से मुझे मदद मिली”
हरमनप्रीत कौर ने संजना के तारीफ में ये भी कहीं कुछ बातें
हरमनप्रीत कौर ने कहा “ हमें लगा की खेल को हम गहराई तक ले जायेंगे। तो हम जीत सकते है बल्लेबाजी करते समय विकेट सही दिख रहा था। वह अभ्याश के दोरान छक्के लगा रही थी और उसने करके हमें दिखा दिया। हम पहली 3 गेंद में खेल ख़त्म करना चाहते थे लेकिन हम जानते है की हमारी बल्लेबाजी में गहराई है”
उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ,किसी भी सुझाव और शिकायत के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।