Xiaomi 14 सीरिज को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है, कम्पनी के दूारा पहले भी कुछ खबर इसके लिए दी गई थी।
Xiaomi 14 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ऐसा लगता है सओमी 14 अल्ट्रा भारत में आ ही गया कम्पनी ने पहले कहा था की यह डिवाइस देश में नहीं आएगा। लेकिन अब उसने इसे भारत में लॉन्च करके प्रसंसकों को चोका दिया है, पहले कम्पनी बोलती थी की स्टैण्डर्ड मोडल हि बाजार में लाये जायेंगेस ओमी 14 अल्ट्रा पहले केवल चीन तक हि सिमित था। लेकिन अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है आएये आगे हम आपको इसके बारे में और अधिक डिटेल में आपको बताते है तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
सओमी 14 में कुछ फीचर्स इस प्रकार है-
सओमी 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ शानदार 6.36 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।4nm स्नेप्द्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है Xiaomi 14 को मजबूत 12GB LPDDERX रैम के साथ दिया गया है। सओमी 14 में 2स्टोरेज कोंफ्रिग्रेसन दिया गया है। इसमें 256GB और 512GB के स्टोरेज के साथ दिया गया है। इसमें कैमरा की बात करें तो 50MP मुख्य कैमरा,50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रावाईड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा प्रभावशाली सेल्फी के लिए हाई रीजोलयुसन 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है बैटरी भी 4610Mah की दी गई है।
यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है और हाइपरोस सिस्टम पर चलता है। ये एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और इसमें 460ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.36 इंच LTPO AMOLD डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के माध्यम से कहा गया है डिस्प्ले में 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक का अडोप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास विकत्स प्रोटेक्सन दिया गया है। जबकि इसके बैक पर 3d कर्व्ड ग्लास कोटिंग दी गई है। यह 12GB LPDDR5 रेम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जुड़ा होता है।
वहीँ यह स्मार्टफोन चार स्मार्टफोन अरे के साथ आता है, इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टेरो स्पीकर दिए गए है। यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड दिया जाता है।
सओमी 14 टेकनिकल डिटेल ये है
Batteries | 1 lithium lon |
Gps | true |
Other Display features | wireless |
Device interface primary | Touchscreen |
Audio jack | Type c |
Battery Power Rating | 4610Mah |
Country of Origin | India |
Internal Mamory | 256Gb, 512Gb |
Xiaomi 14 की लौन्चिंग तारीख इस प्रकार है–
इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने गुरुवार,7 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया है जिसे आप ऑनलाइन प्लेटफोर्म या ऑफलाइन के मध्यम से खरीद सकते है। नीचे दी गई विडियो में आप लौन्चिंग या स्मार्टफोन लुक देख सकते है।
सओमी 14 की कीमत ये है।
सओमी 14 की कीमत की बात करें तो खबरों के मुताबिक मोबाइल फोन की कीमत 70000 रूपए लगाई गई है। यह स्मार्टफोन बाजार में एक हाई एड फ्लेगशिप स्मार्टफोन के रूप स्थापित होगा।
उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी और अगर इस बार आप कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है तो सओमी14 ले सकते है। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहेंKhabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।