Ipl Purple Cap 2024: पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी है सबसे आगे, कुछ ही मैचों में झटक दिए इतने विकेट जानें!

Ipl Purple Cap 2024 के लिए लगातार खिलाड़ियों में एक दूसरे से आगे निकलने की रेस लगी हुई है

Ipl Purple Cap 2024 के लिए खिलाड़ियों के बीच रेस काफी रोमांचित हो गई है। 19 मैच होने के बाद पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच काफी शानदार टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच हाल ही में समाप्त हुआ मैच राजिस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच था। जिसमें काफी विकेट भी लिए गए, जिसमें की एक खिलाड़ी ने पर्पल कैप अपने नाम किया। इस खिलाडी ने अपना बेहतर परफॉर्म के साथ विकेट लेकर आईपीएल में अभी तक सबसे अधिक विकेट लेकर अंक तालिका में सबसे ऊपर अपना नाम ला दिया है। चलिए इसके बारें में हम आपको डिटेल में और अधिक जानकारी देने चलते है तो चलिए शुरू करते है।

ipl 2024 purple cap and orange cap
___Purple Cap 2024

Ipl Purple Cap 2024 अभी इस खिलाड़ी के नाम हुआ है

वहीँ हाल ही में समाप्त हुए राजिस्थान के मैच में इसी टीम के खिलाड़ी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया है। चहल अभी तक राजिस्थान की टीम की तरफ से बेहतर परफॉर्म कर रहें है और लगातार विकेट झटक रहें है। इसमें चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 34 रन दिए, और 2 विकेट अपने नाम किये।

 Ipl carunt Purple Cap 2024
__ Ipl Purple Cap 2024

इन सभी को लेकर यजुवेंद्र चहल के इस सीजन में 4 मैचों में 8 विकेट हो गए। आगे बात करें तो अभी इस सीजन में और भी मैच होने बाकि है। जिसमें की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा है उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए है। वहीँ तीसरे नंबर पर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान है जिनोहने 3 मैच में 7 विकेट लिए है।

Ipl Purple Cap 2024 के लिए रेस में कुछ खिलाड़ी ये है।

PLAYER NAME MATCHWICKET
यजुवेंद्र चहल 48
मोहित शर्मा47
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान37
मयंक यादव 26
खलील अहमद 46
___IPL 2024

Orange cap in ipl 2024 किसके नाम है?

वहीँ ऑरेंज कैप 2024 की बात करें तो ये ख़िताब अभी तक रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली परफॉर्मेंस में सही चल रहें है जिसके साथ वे शानदार बल्लेबाजी कर रहें है। विराट ने अभी तक 5 मैचों में 316 रन बनायें है। इसी के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। दूसरे नंबर की बात करें तो रियान पराग है, जिन्होंने 4 मैच में 185 रन बनाये है। वहीँ संजू सैमसन 4 मैचों में 178 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। इसी के साथ विराट कोहली इस रेस में आगे बने हुए है और काफी आगे भी निकल चुके है।

Orange cap in ipl 2024
___Orange cap

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन है।

PLAYER NAME MATCHRUN
विराट कोहली5316
रियान पराग 4185
संजू सैमसन4178
हेनरिक क्लासेंन4177
सुभमन गिल 4164
__IPL 2024

इस प्रकार से आप अभी तक के ये आईपीएल के ये ख़िताब किसके नाम है ये देख सकते है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और जानकारी सही लगी तो अपने दोस्तों और जाननेवालों को भी शेयर करें।इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ। किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!