IPL Record मे अभी तक काफी रिकॉर्ड्स बन चुके है और आगे भी बनते रहेंगे जिनमे कुछ यहाँ भी दिए गए है।
IPLRecord की बात करें तो अभी तक हुए सभी सीजन में काफी रिकॉर्ड बन चुकें है। जिनमे से कुछ के बारे में हम यहाँ आपको बताने जा रहें है।वहीँ आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में अब सिर्फ छ: दिन ही बचें है सभी टीम अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई है। अभी तक के हो चुके सीजन्स में सभी फेन्स को काफी रोमांच देखने को मिला था। इसके बीच काफी रिकॉर्ड भी बने वहीँ अभी 2024 में इस लीग का 17वा सीजन खेला जाना है। चलिए हम आगे आपको आगे बताने चलते है इसके बारे में तो चलिए शुरू करते है-

Table of Contents
IPL Record विकेट कीपिंग का रिकॉर्ड ये भी है।
IPL Record में ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया, वहीँ कई वीकेट कीपर इसे तोड़ने के करीब आये लेकिन अभी तक नहीं तोड़ पाए। जिनमें से एक मेहन्द्र सिंह धोनी भी है बातकरें तो क्रिकेट में कई ऐसे विकेटकीपर है। जो विकेट के पीछे खड़े होकर मैच का रुख बदलना जानते है। इस रिकोर्ड की बात करें तो यह वह रिकोर्ड है, जब श्रीलंका के महान खिलाडी कुमार संगकारा ने एक हि मैच में विकेट के पीछे खड़े होकर कई सारे खिलाडियों को आउट किया था। जिसमें आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा 4 डिसमिसल का रिकोर्ड कुमार संगकारा के नाम है। जिन्होंने 2011 में विकेट के पीछे खड़े होकर 5 कैच लिए थे इसी प्रकार संगकारा के बराबर आज तक कोई नहीं आ पाया है।

IPL Record में आज तक सबसे ज्यादा खिलाडियों का विकेट लेने वाला विकेटकीपर-
IPL Record की बात करें तो,आज तक आईपीएल में सबसे ज्यादा खिलाडियों को आउट करने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी है। जोकि विकेट के पीछे 180 बार खिलाडियों को आउट कर चुकें है।
IPL Record में अभी तक के सीजन्स के कुछ रिकोर्ड्स इस प्रकार है।
- सबसे अधिक मैच खेलने वाली टीम- मुंबई इंडियन्स ने लीग्स में सबसे अधिक 247 मैच खेलें है।
- सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम- मुंबई इंडियन्स ने सबसे अधिक 138 मैच जीते हैं।
- सबसे अधिक मैच हारने वाली टीम – रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर ने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
- सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम – रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर 2017 में केकेआर के खिलाफ 49 रन बनाये थे।
- सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम- रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर की ओर से 17 शतक लगे है जोकि लीग में सबसे अधिक है।
- सबसे अधिक 50+ स्कोर रन बनाने वाली टीम – रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के खिलाडियों ने लीग में 213 बार 50+ स्कोर बनाया है।
- सबसे अधिक चौक लगाने वाली टीम- मुंबई इंडियन्स की तरफ से अभी तक 3418 चौक लगे है।
- सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम- मुंबई इंडियन्स की तरफ से अभी तक 1548 छक्के लगे है।
- सबसे अधिक मेडेन ओवर डालने वाली टीम – मुंबई इंडियन्स की तरफ से सबसे ज्यादा 44 ओवर मेडेन डाले गए।
- सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाली टीम- मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लिए है।
- सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीम – रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 1499 छक्के लगे है।
- सबसे ज्यादा चौके खाने वाली टीम- पंजाब किंग्स के खिलाफ 157 चौके लगे है। सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाली टीम- केके आर ने सबसे ज्यादा 50 स्टम्पिंग की है।

इसी प्रकार से सभी अलग-अलग टीम ने अलग-अलग सीजन्स में कई रिकोर्ड अपने नाम किये हुए है, वहीँ इस सीजन आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।
उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।