KKR vs MI ipl match: आज का मैच हो सकता है काफी रोमांचित, देखें यहाँ पर और इतने समय पर होगा मैच!

KKR vs MI ipl match में दोनों टीमों की तरफ से हो सकती है कड़ी टक्कर, देखें क्या है टीमों की जानकारी यहाँ।

KKR vs MI ipl match आज का रोमांचित मुकाबला हो सकता है, इस मैच में आप सभी को काफी रोमांचित हिट देखने को मिल सकते है। जैसा की कोलकाता की तरफ से कई ऐसे बल्लेबाज है जो हिट लगाने पर मैच को काफी रोमांचित बना देते है। वैसा ही मुंबई की तरफ से भी ऐसे ही प्लेयर्स है। यह मैच आईपीएल 2024 का 60वां मैच होगा, इसी के साथ टॉस की बात करें तो अगर टॉस के बाद कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने आती है तो इसके बालेबाज एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। जिसमें की ओपनिंग करने आने वाले बल्लेबाज सुनील नरेन् पर सभी का ध्यान होगा। इसी के साथ दोनों टीमों में सभी खिलाडी फिट है कोई भी इंजर्ड नहीं है। इसी के साथ देखें आगे इसके बारे में हमने और कुछ जानकारी दी है-

KKR vs MI ipl match today
____KKR vs MI ipl match

KKR vs MI ipl match कब और कहाँ होगा।

कोलकाता नाइट्राइडर और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में होगा। जिसे आप ऑनलाइन जिओ सिनेमा, हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट के माध्यम से देख सकते है।

कोलकाता के लास्ट मैच में क्या रहा था।

कोलकाता की टीम का लास्ट मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ 5 मई रविवार को एकना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में हुआ था। जिसमें लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। इसमें कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन 6/20 ओवर बनाया जिसमें सुनील नरेन् ने रोमांचित बल्लेबाजी करते हुए 6 चोक और 7 छक्के की मदद 39 बोल पर 81 रन टीम में सर्वाधिक बनाये। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर सारी टीम आउट हो गई।

KKR vs MI ipl match
____KKR vs MI ipl match

मुंबई इंडियंस के लास्ट मैच में क्या हुआ था।

वहीँ मुंबई इंडियंस का लास्ट मैच सनराइजर हैदराबाद के साथ हुआ था। जिसमें की यह मैच 6 मई सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें की मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। वहीँ हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 (8/20 ओवर) बनाये। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 174 (3/17.2 ओवर ) में बना दिए , इसमें सूर्यकुमार यादव ने 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 51 गेंद में 102 रन बनायें और बेहरत प्रदर्शन किया।

KKR vs MI ipl match today
____KKR vs MI ipl match

कोलकाता नाइट्राइडर की एक्सपेक्टिड प्लेइंग एलेवेन ये है

कोलकाता नाइट्राइडर: फील साल्ट, सुनील नरेन्, अंगकरष रघुवंशी, श्रेयश अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रबर्ती, हर्षित राणा ( इम्पैक्ट सुब: विभव अरोरा, मनीष पांडेय)

मुंबई इंडियंस की एक्सपेक्टिड प्लेइंग एलेवेन ये है

मुंबई इंडियंस: ईशान किसन, रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंडिया, टीम डेविड, अंसुल कम्बोड, प्यूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुसारा( इम्पेक्ट सुब: डेवल्ड ब्रेविस/ रोमारियो सेपर्द)

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें khabarspot24.com के साथ। यह जानकारी सही लगी हो तो अपने दोस्तों में भी शेयर करें और किसी प्रकार की सलाह के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद।

Leave a Comment

IPL 2025 Schedule: आईपीएल का सेडुअल जारी जानें! Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत!