Motorola Edge 50 Fusion launched: 50MP कैमरा के साथ इतनी रहेगी कीमत जानें!

Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन लांच हो चुका है, इतने समय से होगा मार्किट में खरीदने के लिए उपलब्ध!

Motorola Edge 50 Fusion मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज का नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। वहीँ अगर इस बार आप कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहें है, तो मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न आपके लिए बेहतर साबित होगा जोकि कई बेहतर उपडेट के साथ आता है। मोटोरोला का यह 5G फोन 5000Mah की बैटरी, 50MP रियर कैमरा और 32MP के सल्फी कैमरा के साथ आता है। तो आइये हम आपको इसके और अधिक जानकारी बताने चलते है, तो चलिए शुरू करते है-

Motorola Edge 50 Fusion में स्पेसिफिकेशन ये है।

मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न मोटो कंपनी का मिड रेंज बजट फोन है। जिसमें POLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, इसमें 12GB तक का RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। वहीँ यह स्मार्टफोन Snapdragon 7S GEN 2 जनरेसन चिपसेट में दिया है। यह चिपसेट 2.4 Ghz तक हाई क्लास स्पीड देता है। इसी के साथ कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP में रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 5000Mah बैटरी का पावर दिया गया है, जिसके लिए 68 वाट का चार्जर दिया गया है। इस डिवाइस को फारेस्ट ब्लू, मार्शमेलो ब्लू और हॉट पिक जैसे कलर ऑप्सन में खरीद सकते है। वहीँ इसका वजन 175 ग्राम और थिकनेस 7.9mm दी गई है।

Motorola Edge 50 Fusion launched
___Motorola Edge 50 Fusion

यह स्मार्टफोन दो मोडल मार्शमेलो ब्लू और हॉट पिंक में बैक पेनल पर बैंगनी लेदर फिनिश दिया गया है। जबकि फारेस्ट ब्लू PMMA फिनिश के साथ आएगा। मोबाईल में बेहतर कनेक्टविटी के लिए 15 5G बेंड का सपोर्ट दिया गया है। इसमें सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग होगी। इसी के साथ इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम जोकि मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न एंड्रॉइड 14 के साथ हेलो यूआई के साथ काम करेगा जिसमें की तीन साल के ओएस और चार साल के सुरक्षा अपडेट दिए जायेंगे।

VersionAndroid 14
ProcessorSnapdragon 7S GEN 2
Rear camera50MP
Front camera32MP
Battery5000Mah
Charger68 Watt wired
Wifi5
Bluetooth5.2 Version
GPU710 Adreno
Thickness7.9mm
Weight175 grams
CountryIndia
__Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion खरीदने की तारीख ये है।

मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न को भारत में 16 मई को दोपहर 12 बजे लांच कर दिया गया है। जिसे आप अलग -अलग ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीद सकते है। खरीदने के लिए यह फोन 22 मई से उपलब्ध हो जायेगा। जिसे आप किसी भी माध्यम से खरीद सकते है।

Motorola Edge 50 Fusion
___मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न

Motorola Edge 50 Fusion कीमत ये है।

मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न को कंपनी ने दो वेरियंट में लांच किया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रूपए है, इसके आलावा इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रूपए दी गई है। यह स्मार्टफोन आप मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से भी आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आप इस बाद 25000 रूपए के बजट के साथ कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो यह फोन आपके बजट में रहेगा जिसे आप खरीद सकते है। यह जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। किसी भी सलाह के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!