Realme Narzo 70 Pro 5G Launch:इस स्मार्टफोन के साथ मिल रहा ये महंगा गिफ्ट,कब हो रहा है लॉन्च और कितनी रहेगी कीमत देखें?

Realme Narzo 70 Pro में कंपनी ने 5000mAH की बैटरी और sonyIMAX890 का कैमरा दिया गया है

Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन नए अपडेट के साथ जल्द हि मार्किट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस मार्च महीने के स्टार्ट में realme 12 5G series को लॉन्च किया था। इसके बाद इसी महीने कंपनी दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वहीँ कंपनी ने ट्रेलर में दिखाया था,की अपकमिंग स्मार्टफोन Duo touch glass design के साथ लाया जा रहा है।  बेहतर एयर गेसचर टेक्नोलाजी के साथ साथ आने वाले Realme Narzo 70 Pro की लॉन्च तारीख सामने आ चुकि है। तो आइये हम आपको इसकी और अधिक जानकारी बताने चलते है तो चलिए शुरू करते है-

Realme Narzo 70 Pro
___Narzo 70 Pro

Realme Narzo 70 Pro फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा

रियलमी ने पुष्टि की है की यह स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीँ इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है इस स्मार्टफोन में खास यह है, की Realme Narzo 70 Pro को कंपनी एक खास एयर गेसचर फीचर के साथ ला रही है। इस टेक्नोलॉजी से फोन को एक जगाह पर रखकर बगेर छुए इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीँ कंपनी ने इस फोन को लेकर पिछले कुछ दिनों से नए वीडियो और एड देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के एक वीडियो में दिखाया है, की किस तराह से फोन हेंड गेसचर के साथ काम करता है।

Realme Narzo 70 Pro कुछ फीचर्स इस प्रकार है

वहीँ कंपनी ने Realme Narzo 70 Pro के लॉन्च से पहले अमेज़न पर ट्रेलर के माध्यम से अपने स्मार्टफोन की कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। इसमें अमेज़न के अनुसार यह स्मार्टफोन फ्लेट स्क्रीन और स्लिम बेजेल्स के साथ आएगा। फोन के पीछे की तरफ गोलाकार दिखने वाला कैमरा दिया गया है। जो पहले स्मार्टफोन  narzo 60 Pro जैसा दिखता है,और ग्लास डिजाइन वाला यह पहला फोन होगा।

इस फोन में Sonyimax890 कैमरा दिया गया है,इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दाए और वाल्यूम और पावर बटन दिया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज के साथ आता है।128जीबी स्टोरेज के साथ 8जीबी और 256जीबी के साथ 8जीबी रैम दिया गया है। इसमें यूजर्स को 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLD डिस्प्ले दी गई है,इसमें मिडियाटेक डायमेंनसन 7050 चिपसेट दिया गया है।  

Realme Narzo 70 Pro में स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है।

OS14
ProcessorMediatek Dimensity 5G Mobile Platform
Ram      8GB
Rom      128GB,256GB
Battery 5000mAH
Display           6.7 inch
Mediatek Dimensity7050 Chipset
TypeAMOLD
Flash     Rear Flash
___realme official
___realme Narzo india

Realme Narzo 70 Pro कब लॉन्च होगा और क्या रहेगी कीमत-

इस स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 19 मार्च दोपहर 12:00 बजे में लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीँ Realme Narzo 70 Pro की कीमत की बात करें तो कीमत 30,000 रूपए से कम आंकी जा रही है। इसमें अर्ली सेल की बात करें तो खरीदार 4299 रुपए तक की छूट पा सकते है, इसके साथ की डोम कलर में रियलमी बड्स T300 की एक जोड़ी ओफ्फर में दी जाती है। जिसकी कीमत 2999 रूपए है  इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन रियलमी की ओफ्फिसिअल वेबसाइट से या अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते है। जहाँ पर सिक्स मंथ नो कॉस्ट ईमआई ओपसन भी दिया गया है।

Narzo 70 Pro
____Realme Narzo 70 Pro

उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Vivo Y300 नया लांच हुआ, क्या है दमदार फीचर्स और कीमत जानें! Sumsung Galaxy M55s Price : दमदार स्मार्टफोन,2000 रूपए हुआ सस्ता ये है कीमत! Motorola Edge 50 Neo Launch date: वीगन लेदर डिजाइन स्मार्टफोन क्या है लांच की तारीख जानें! Vivo T3 Pro 5G price: दमदार स्मार्टफोन की सेल आज से स्टार्ट है, बस इतने कीमत पर खरीद सकते है Realme 13 series price: हैवी गेमिंग के लिए दमदार 5G स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स और कीमत! Moto G45 5G Launched: आ गया बजट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन कीमत जानें!