Vivo T3x 5G मोबाइल फोन लॉन्च हो चुका है, जोकि खरीदने के लिए जल्द हि बाजार में उपलब्द हो जायेगा।
Vivo T3x 5G को विशेष कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है, वीवो ने यह फोन एक नए बजट के साथ लॉन्च किया है। और अगर आप इस बार कम बजट पर नया फोन लेना चाहते है। तो इस फोन को खरीदने का आपके पास एक मौका हो सकता है। वीवो की अधिकारिक जानकारी में कहा गया है की यह स्मार्टफोन न केवल सही तकनीक के साथ है। इसमें कुछ बहतर अपग्रेड भी है।
इसमें स्नेपड्रेगन 6 जेन 1 चिपसेट के कारण वीवो T3X अपने सीरिज में फ़ास्ट चलता है। वीवो का दावा है की यह स्मार्टफोन वीवो सेगमेंट में सबसे अधिक तेज़ चलने वाला फोने है। आइये इसके बारे में हम आपको और अधिक जानकारी देने चलते है तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Vivo T3x 5G में दिए गए स्पेसिफिकेसन ये है।
वीवो T3x 5G दो रंग के विकल्प में दिया जाता है, ये दोनों रंग है क्रिस्टल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस। इस स्मार्टफोन के तीन वेरियंट दिए गए है 4जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम। तीनो का स्टोरेज 128जीबी है स्मार्टफोन में 6000 एमएएच बैटरी और डुअल- स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया है। जिसमें डिस्प्ले फुल एचडी 2408- 1080 पिक्सेल रिजोलुसन प्रदान करता है।
प्रोसेसर की बात करें तो फोन में स्नेपड्रेगन 6 जेन 1 चिपसेट और एड्रोनो 710 जीपीयु के साथ दिया गया है। इसका वजन 199 ग्राम दिया गया है यह पीछे की तरफ से गोलाकार कैमरा मोड्यूल दिया गया है। जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लेश लाइट दी गई है, यह स्मार्टफोन 44W फ्लैश चार्जर को सपोर्ट करता है इसमें आपको सुपर बैटरी मोड भी दिया गया है।
परफॉर्म की बात करें तो ये फोन बेस्ट होगा, क्योकि इतने कीमत में 4nm पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगाया गया है। जोकि इसके सेगमेंट को काफी अलग बना देता है, चिपसेट को Adreno 710 के साथ जोड़ा गया है। चिपसेट और जीपीयू एक साथ मिलकर सही काम करते है।
वीवो T3x 5G की ये रहेगी कीमत।
वीवो T3x 5G को विशेस कीमत 13,499 रूपए में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ बैंक ऑफर्स के साथ यह फोन आपको 12,499 रूपए में पड़ सकता है। मतलब की एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड या एसबीआई क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 1000 रूपए की अतिरिक्त छुट मिल जाएगी। इस तराह से इस फोन की कीमत इन ग्राहकों के लिए 12,499 रूपए हो जाएगी।
वीवो T3x 5G की ये रहेगी खरीद की तारीख।
इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 अप्रेल 2024 को दोपहर से शुरू हो जाएगी। फोन को आप ऑनलाइन के माध्यम फिलिप्कार्ट, वीवोइंडिया रिटेल स्टोर और ऑफ़लाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते है।
अगर आप कम बजट के साथ इस बार कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो इस बार वीवो T3x 5G लें। उम्मीद है आपको हमारी तरफ से दी गई जानकारी पसन्द आई होगी। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें Khabarspot24.com के साथ और हमारे दूारा दी गई जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें,किसी भी सुझाव के लिए हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें।